September 21, 2024

Chatur Post

केवल सरोकार की खबर

DA News: कर्मचारियों के DA पर BJP सांसद का CM को लेटर, कहा..

1 min read
IAS

DA News: रायपुर। :छत्तीसगढ़ में महंगाई भत्ता बढ़ाने की मांग कर रहे सरकारी कर्मचारी अधिकारी को भाजपा सांसद विजय बघेल का साथ मिल गया है।

सीएम को लिखे पत्र में बघेल ने छत्तीसगढ़ कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन के प्रतिनिधि मंडल के साथ हुई चर्चा का उल्लेख किया है। उन्होंने लिखा है कि  फेडरेशन के निम्नानुसार चार सूत्रीय मांगो के संबंध में मुझे अवगत कराया है :-

1. भाजपा घोषणा पत्रानुसार केन्द्र शासन के समान मंहगाई भत्ता व पूर्व में विलम्ब से देय मंहगाई भत्ते का एरियर्स राशि का भुगतान।

2. भाजपा घोषणा पत्रानुसार शासकीय सेवकों को चार स्तरीय समयमान वेतनमान का लाभ,

3. केन्द्र शासन के समान गृह भाड़ा भत्ता दिये जाने संबंधी।

4. भाजपा घोषणा पत्रानुसार म.प्र. शासन की भांति प्रदेश के शासकीय सेवको को अर्जित अवकाश नकदीकरण 240 दिन के स्थान पर 300 दिन किये जाने संबंधी।

DA News:  सांसद ने आगे कहा है कि विधानसभा चुनाव 2023 के समय मुझे भारतीय जनता पार्टी के घोषणा पत्र समिति के संयोजक का दायित्व सौंपा गया था, अपने उत्तरदायित्व को निभाते हुए मैंने प्रदेश के हर कोने में जनमानस से संपर्क किया था।

इसी दौरान छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन एवं अन्य कर्मचारी संघों के साथ चर्चा कर प्रदेश के कर्मचारी एवं उनके परिजनों के हित संवर्धन को सुनिश्चित करने उनके सुझाव अनुसार प्रमुख वादे तैयार किया था, जो कि मोदी की गारंटी के रूप में कर्मचारी जगत में व्यापक प्रचलित और स्वीकार्य हुआ।

DA News: विधान सभा चुनाव में हमारे पक्ष में जनमानस ने विश्वास व्यक्त किया जो कि लोकसभा चुनाव तक कायम रहा, विगत कई माह से कर्मचारी जगत में मोदी की गारंटी अनुसार क्रियान्वयन नहीं होने से असंतोष बढ़ रहा है। इस संबंध में मुझे भी ज्ञापन देकर स्मरण कराया गया है। छत्तीसगढ़ में मोदी की गांरटी लागू है, जिसमें शासन स्तर पर विचार नहीं करना! बेहद चिंताजनक और दुःख का विषय है, कर्मचारी जगत के हित में आपसे त्वरित क्रियान्वयन की अपेक्षा है।

बघेल ने कहा है कि कर्मचारी हित में अविलम्ब निर्णय लेने की कृपा करें। बतादें कि बघेल का एक वीडियो भी वायरल हुआ था। विडियो पेंशनरों की बैठक का था। उस बैठक में भी बघेल से साफ शब्दों में डीए की मांग का समर्थन किया था।

You may have missed

Copyright © All rights reserved. | Developed & Hosted By: Simpli Life .