DA News निकाय चुनाव से पहले विष्णु सरकार का पेंशनर्स को तोहफा, बढ़ाया महंगाई भत्ता
DA News रायपुर। छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। इस बीच राज्य सरकार ने निकायों में पेंशनर्स को महंगाई भत्ता का तोहफा दिया है। राज्य सरकार ने निकायों के पेंशनर्स का महंगाई भत्ता बढ़ा दिया है। इस संबंध में नगरीय प्रशासन विभाग ने आदेश भी जारी कर दिया है।
DA News जानिए.. कितना बढ़ा महंगाई भत्ता
नगरीय प्रशासन विभाग से जारी आदेश के अनुसार नगरीय निकायों के पेंशनर्स का महंगाई भत्ता 4 से 9 प्रतिशत तक बढ़ा गया है। जारी आदेश के अनुसार सातवें वेतनमान वाले पेंशनर्स का महंगाई भत्ता 4 प्रतिशत बढ़ाया गया है।
सातवें वेतनमान वालों को अभी 46 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिल रहा था, जो अब बढ़कर 50 प्रतिशत हो जाएगा। इसी तरह छठवें वेतनमान वाले पेंशनर्स के महंगाई भत्ता में 9 प्रतिशत की वृद्धि की गई है। छठवें वेतनमान वालों का महंगाई भत्ता 230 से बढ़कर 239 प्रतिशत हो जाएगा।
DA News जानिए.. कब से मिलेगा बढ़े हुए महंगाई भत्ता का लाभ
नगरीय प्रशासन विभाग से जारी आदेश के अनुसार बढ़े हुए महंगाई भत्ता का लाभ 1 अक्टूबर 2024 से दिया जाएगा। आदेश में यह स्पष्ट नही किया गया है कि चार महीने का एरियर्स का भुगतान कब किया जाएगा।
DA News निकाय चुनाव की घोषणा से पहले बड़ा ऐलान
नगरीय निकाय चुनाव की घोषणा से पहले पेंशनर्स के महंगाई भत्ता में वृद्धि को सरकार का पेंशनर्स को रिझाने की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है। बता दें कि छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव की लगभग सभी तैयारी पूरी हो चुकी है। आरक्षण की प्रक्रिया पहले ही पूरी कर ली गई थी। अब ईवीएम मशीन भी तैयार हो गए हैं। 18 जनवरी को मतदाता सूची के प्रकाशन के बाद केवल चुनाव कार्यक्रमों की घोषणा शेष रह जाएगी। माना जा रहा है कि अगले सप्ताह चुनाव कार्यक्रमों की घोषणा हो सकती है।
यह भी पढ़िए- चुनाव आयोग ने 6 नेताओं को अयोग्य घोषित किया
प्रदेश में पंचायत और निकाय चुनाव की तैयारी के बीच चुनाव आयोग ने विधानसभा और लोकसभा का चुनाव लड़ चुके छह नेताओं को तीन साल के लिए चुनाव लड़ने से अयोग्य घोषित कर दिया है। इस खबर को विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें