राज्यव्यापार

Housing Board  हाउसिंग बोर्ड के मकान 10 से 30 प्रतिशत तक हो गए सस्‍ते, कैबिनेट से मिली मंजूरी

Housing Board रायपुर। छत्‍तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल (हाउसिंग बोर्ड)  के मकान सस्‍ते हो जाएगा। बोर्ड ने मकान की कीमतों में 10 से लेकर 30 प्रतिशत तक कम करने का फैसला किया है। हाउसिंग बोर्ड ने मकान की कीमतें कम करने को लेकर हाउसिंग बोर्ड ने राज्‍य सरकार को प्रस्‍ताव भेजा था।

मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव साय की अध्‍यक्षता में रविवार को हुई कैबिनेट की बैठक में सरकार ने हाउसिंग बोर्ड के प्रस्‍ताव को मंजूरी दे दी है। इससे हाउसिंग बोर्ड के मकानों की कीमतें कम करने का रास्‍ता साफ हो गया है।

Housing Board  जानिए.. हाउसिंग बोर्ड के किन मकानों की कीमतें होगी कम

हाउसिंग बोर्ड की तरफ से राज्‍य सरकार को भेजे गए प्रस्‍ताव के अनुसार खास प्रोजेक्‍ट की कीमतें कम होगी। कैबिनेट से पारित प्रस्‍ताव के  अनुसार हाउसिंग बोर्ड के ऐसे मकान जिन्‍हें बने हुए पांच साल से ज्‍यादा हो  गया है उनकी कीमतों में कमी की जाएगी। ऐसे मकान जिन्‍हें बने हुए पांच साल हो गए हैं और वे बिके नहीं है ऐसे मकानों की कीमत में कमी  की जाएगी।

Housing Board  आवासीय और कमर्शिलयल दोनों मकानों को छूट

हाउसिंग बोर्ड के अफसरों के अनुसार कीमत में कमी आवासीय और कमर्शिलय दोनों तरह के माकानों पर दी जाएगी। यह छुट लागत मूल्‍य यानी बेस रेट पर दी जाएगी। कैबिनेट की बैठक के बाद मंत्री ने बताया कि बेस रेट से 10, 20 और 30 प्रतिशत छूट दिया जाएगा।

पीएम आवास के लिए राज्‍यांश देने का फैसला

बीपीएल परिवारों को मक्‍का मकान देने वाली केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी- 2.0 में छत्‍तीसगढ़ में एक लाख 32 हजार मकान बनाए जाने हैं। इस योजना के एक लाख 32 हजार हितग्राहियों को अनुदान के रुप में तीन हजार 938 करोड़ 80 लाख रुपये है। इसमें राज्‍यांश 1 हजार 450 करोड़ के साथ 538 करोड़ अतिरिक्‍त दिय जाएगा। यह राशि गृह प्रवेश के मौके पर दी जाएगी।

Back to top button