November 24, 2024

Chatur Post

केवल सरोकार की खबर

Dhan Kharidi: सीएम विष्‍णुदेव की सख्‍त चेतावनी, बोले- ऐसे लोगों पर की जाएगी कड़ी कार्रवाई

Dhan Kharidi: सीएम विष्णुईदेव की सख्ती चेतावनी, बोले- ऐसे लोगों पर की जाएगी कड़ी कार्रवाई

Dhan Kharidi: रायपुर। छत्‍तीसगढ़ के मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव अपनी सहज और सरल स्‍वभाव के लिए जाने जाते हैं, लेकिन जहां जरुरत पड़ती है उनके तेवर तीखे भी हो जाते हैं। ऐसे ही एक मामले में मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव साय ने बेहत तख्‍त लहजे में चेतावनी दी है। उन्‍होंने अफवाह फैलाने वालों को आगाह किया है। साथ ही ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए हैं। मुख्‍यमंत्री ने कहा कि धान खरीदी को लेकर किसी भी तरह का भ्रम फैसले वालों के खिलाफ सख्‍त कार्रवाई की जाएगी।

मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव की यह नाराजगी धान खरीदी को लेकर उड़ाई जा रही अफवाहों को लेकर सामने आई है। बता दें कि किसानों के मामले को लेकर विष्‍णुदेव बेहद संवेदनशील हैं। विष्‍णुदेव सरकार किसानों की सुविधा का पूरा ध्‍यान रख रही है। विधानसभा चुनाव के दौरान किसानों से किए हर वादे को पूरा किया जा रहा है।

Dhan Kharidi: किसानों से किया हर वादा पूरा कर रही विष्‍णु सरकार

विष्‍णुदेव साय ने मुख्‍यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद किसानों से किए वादें के अनुसार धान का दो वर्ष के बकाया बोनस का भुगतान किया था। साथ ही किसानों को धान के अंतर की राशि का एकमुश्‍त भुगतान भी किया गया। इसके बावजूद इस वर्ष धान खरीदी शुरू होने के साथ ही प्रमुख विपक्षी पार्टी कांग्रेस के नेता धान खरीदी को लेकर भ्रम फैसलाने की कोशिश कर रहे हैं। कांग्रेस नेता कह रहे हैं कि 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीदी का वादा करके राज्‍य सरकार केवल 16 क्विंटल ही खरीद रही है।

Dhan Kharidi: सीएम का वादा: 21 क्विंटल प्रति एकड़ के मान से ही होगी खरीदी

विपक्ष की तरफ से उड़ाई जा रही इसी अफवाह को लेकर मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव ने नाराजगी जाहिर की है। सीएम विष्‍णुदेव ने कहा कि मोदी की गारंटी के अनुसार प्रदेश के किसानों से 21 क्विंटल प्रति एकड़ की मान से धान की खरीदी की जा रही है। सीएम विष्‍णुदेव ने प्रदेश के किसानों से अपील की है कि वे किसी भी तरह के भ्रम में न आएं। छत्‍तीसगढ़ की विष्‍णुदेव साय सरकार किसानों की अपनी सरकार है। बीते 11 महीने में राज्‍य सरकार ने किसानों के हित में कई काम किए हैं।

सरकार ने तय किया है धान खरीदी का सबसे बड़ा लक्ष्‍य

मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव ने बताया कि इस वर्ष राज्‍य सरकार ने 1 लाख 60 हजार टन धान समर्थन मूल्‍य पर किसानों से खरीदने की घोषणा की है। प्रदेश में इससे पहले इतनी धान खरीदी कभी नहीं हुई। उन्‍होंने बताया कि किसानों की सुविधा के लिए 2739 धान खरीदी केंद्र बनाए गए हैं। सभी केंद्रों में बायोमेट्रिक डिवाईस के माध्‍यम से धान खरीदी की जा रही है।

Dhan Kharidi: पिछले साल की तुलना में बढ़ गए पौने दो लाख किसान

छत्‍तीसगढ़ में धान बेचने के लिए पंजीयन कराने वाले किसानों की संख्‍या इस साल 1 लाख 45 हजार बढ़ गई है। इस वर्ष समर्थन मूल्‍य पर धान बेचने के लिए कुल 27 लाख 68 हजार किसानों ने पंजीयन कराया है।

मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव ने बताया कि धान खरीदी केंद्रों में किसानों की सुविधा का पूरा ध्‍यान रखा गया है। किसानों को धान बेचने में होने वाली किसी भी तरह की समस्‍या के समाधान के लिए सरकार की तरफ से हल्‍प लाईन नंबर जारी किया गया है। किसान हेल्‍प लाईन नंबर पर कॉल करके अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

हेल्‍प लाईन पर मिलने वाली शिकायतों की उच्‍च स्‍तर पर मॉनि‍टरिंग की व्‍यवस्‍था की गई है। किसानों की सुविधा के लिए सभी धान खरीदी केंद्रों में माईक्रो एटीएम की भी व्‍यवस्‍था सरकार की तरफ से कराई गई है। इन माईक्रो एटीएम से किसान 2 हजार रुपये लेकर 10  हजार रुपये तक नगद निकाल सकते हैं।

फिल्‍म प्रोड्यूसर एकता कपूर ने सीएम विष्‍णुदेव और इस BJP नेता को कहा Thanks, जानिए.. क्‍या है मामला

Copyright © All rights reserved. | Developed & Hosted By: Simpli Life .