November 21, 2024

Chatur Post

केवल सरोकार की खबर

Diwali Bonus: बिजली कंपनी के आउटसोर्स कर्मियों के लिए बोनस की मांग, महासंघ ने कंपनी प्रबंधन को लिखा पत्र..

1 min read

Diwali Bonus: रायपुर। बिजली कंपनी में कार्यरत आउटसोर्स वाले कर्मचारियों को दिवाली से पहले बोनस देने की मांग महासंघ ने की है। इस संबंध में भारतीय मजदूर संघ से संबद्ध छत्तीसगढ़ बिजली कर्मचारी संघ (महासंघ) के सचिव निलांबर प्रसाद सिन्‍हा ने रायपुर के कार्यपालक निदेशक को ज्ञापन सौंपा है।

इसमें महासंघ के सचिव सिन्‍हा ने कहा कि आपका ध्यान आकृष्ट करना चाहता है कि रायपुर शहर क्षेत्र के अंतर्गत कार्यरत सभी आउटसोर्स के कर्मचारियों को प्रतिवर्ष दीपावली के पूर्व बोनस का भुगतान किया जाता रहा है।

वर्तमान में पावर कंपनी में नियमित कर्मचारियों की अत्यधिक कमी के कारण मैदानी स्तर पर आउटसोर्स के माध्यम से कार्य करने वाले कर्मचारियो की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण हो गई है।

इस परिस्थिति में आउटसोर्स के माध्यम से कार्यरत कर्मचारी इसका बखूबी निर्वहन अपनी कर्तव्यनिष्ठा और कार्यकुशलता के साथ करते हुए कंपनी की सेवा कर रहे है।ऐसे कठिन समय में भी अपने कर्तव्यों का निर्वहन बखूबी करने वाले सभी आउटसोर्स के कर्मचारियों को उनके योगदान को देखते हुए, बोनस कानून के तहत वार्षिक बोनस का भुगतान करना प्रबंधन का दायित्व भी है साथ ही इस वर्ष दीपावली का महापर्व भी 31 अक्टूबर को मनाया जाना है ।

Diwali Bonus: सिन्‍हा ने कहा है कि महासंघ आपसे निवेदन करता है कि रायपुर शहर क्षेत्र में कार्यरत समस्त आउटसोर्स कर्मचारियों को दीपावली के पूर्व बोनस और वेतन भुगतान करने के लिए अधिनस्थ अधिकारियों को निर्देशित करने की कृपा करेंगें ताकि 24x7x365 दिन लगातार विद्युत आपूर्ति निरंतर बनाए रखने में अपना योगदान देने वाले आउटसोर्स के माध्यम से नियुक्त कर्मचारी के साथ ही उसका परिवार भी इस राष्ट्रीय त्योहार महापर्व दिवाली को खुशी के साथ मना सके।

Diwali Bonus: उल्‍लेखनीय है कि दिवाली से पहले बिजली कर्मचारियों को बोनस देने की मांग को लेकर महासंघ ने कंपनी प्रबंधन को ज्ञापन सौंप रखा है। बीते सप्‍ताह कंपनी के सभी क्षेत्रीय कार्यालयों और पावर स्‍टेशनों पर प्रदर्शन किया गया था।

कल 23 अक्‍टूबर को कंपनी मुख्‍यालय के सामने प्रदर्शन की तैयारी थी, लेकिन कल मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव साय कंपनी मुख्‍यालय आ रहे हैं। इसे देखते हुए प्रबंधन की तरफ से 23 अक्‍टूबर की गोट मीटिंग को स्‍थगित करने का आग्रह किया गया था, जिसे महासंघ ने स्‍वीकार कर लिया है।

Copyright © All rights reserved. | Developed & Hosted By: Simpli Life .