December 12, 2024

Chatur Post

केवल सरोकार की खबर

DRUCC: UIA के अध्‍यक्ष अश्‍विन गर्ग को मिली नई जिम्‍मेदारी, रेलवे ने इस काम के लिए मनोनित

DRUCC: रायपुर। उरला इंडस्‍ट्रीज एसोसिएशन (UIA) के अध्‍यक्ष अविश्‍न गर्ग को रेलवे उपभोक्‍ता सलाहकार समिति का सदस्‍य मनोनित किया गया है। गर्ग पहले भी रेलवे सलाहकार समिति में यूआईए का प्रति‍निधित्‍व कर चुके हैं। रेलवे जोन महाप्रबंधक की तरफ से गर्ग के मनोनयन के संबंध में जारी आदेश के अनुसार वे अगस्‍त 2026 तक रेलवे की सलाहकार समिति में सदस्‍य बने रहेंगे।

DRUCC: जानिए.. क्‍या है रेलवे की उपभोक्‍ता सलाहकार समिति

रेलवे उपभोक्‍ता सलहकार समिति जिसे रेलवे उपभोक्ता परामर्शदात्री समिति भी कहते हैं इसका गठन अलग-अलग स्‍तरों पर किया जाता है। प्रमुख रेलवे स्‍टेशनों से लेकर मंडल और जोनल मुख्‍यालय के साथ ही रेल मंत्रालय के स्‍तर पर उपभोक्‍ता सलाहकार समितियों का गठन किया जाता है। रेलवे उपभोक्‍ता सलाहकार समितियां रेल और यात्री सुविधाओं पर सुझाव देती है। इन समितियों में सदस्‍यों की नियुक्तियां अलग-अलग तरीकों से होती है।

यह भी पढ़‍िए- बिजली की नई दरों का प्रस्‍ताव: छत्‍तीसगढ़ की सरकारी बिजली कंपनियों ने वित्‍तीय वर्ष 2025-26 के लिए टैरिफ प्रस्‍ताव विद्युत नियामक आयोग को सौंप दिया। इसमें वितरण कंपनी ने 4500 करोड़ रुपये अतिरिक्‍त राजस्‍व की आवश्‍यकता बताई है। आयोग तीनों कंपनियों से प्राप्‍त प्रस्‍तावों का परीक्षण कर रहा है। इस खबर को डिटेल में जानने के लिए यहां क्लिक करेंयह भी

पढ़‍िए- डीएमएफ घोटाला में 8 हजार पन्‍नों की चार्जशीट छत्‍तीसगढ़ के चर्चित डीएमएफ घोटाला में ईडी ने रायपुर की स्‍पेशल कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दिया है। आठ हजार पन्‍नों से अधिक की इस चार्जशीट में कुल 16 लोगों को आरोपी बनाया गया है। इसमें आईएएस रानू साहू का भी नाम है। ईडी ने अपनी चार्जशीट में यह भी बताया है कि डीएमएफ में कैसे घोटाला किया गया। चार्जशीट में घोटाला की कुल राशि के साथ ही आरोपियों की जब्‍त और कुर्क की गई संपत्ति की भी जानकारी दी गई है। इस खबर को डिटेल में जानने के लिए यहां क्लिक करें

DRUCC: यह भी पढ़‍िए- बिलासपुर जोनल रेलवे उपभोक्ता परामर्शदात्री समिति का गठन दक्षिण पूर्व मध्‍य रेलवे बिलासपुर जोन मुख्‍यालय स्‍तर पर भी नई रेलवे उपभोक्ता परामर्शदात्री समिति का गठन किया गया है। इसमें दीपक शर्मा को सदस्‍य बनाया गया है। इस खबर को विस्‍तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Copyright © All rights reserved. | Developed & Hosted By: Simpli Life .