February 22, 2025

Chatur Post

केवल सरोकार की खबर

Durga College दुर्गा कॉलेज में लगेगा पुराने यारों का जमावाड़ा: बैठक में तय हुई तारीख, जानिए..कार्यक्रम की पूरी रुपरेखा

Durga College रायपुर। छत्‍तीसगढ़ को कई दिग्‍गज राज नेता और प्रशासनिक अफसर देना वाला रायपुर का दुर्गा कॉलेज 75 साल का हो गया है। कॉलेज इस साल अपनी हीरक जयंती मना रहा है। इस अवसर पर विविध कार्यक्रमों के बीच पुराने छात्रों का मिलन समारोह का भी आयोजन किया जा रहा है।

इसमें कॉलेज की स्‍थापना से लेकर अब तक के छात्र-छात्राएं शामिल होंगी। हीरक जयंती वर्ष के अवसर पर आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम को लेकर एल्युमिनियम एसोसिएशन और पुराने छात्रों की बैठक हुई। आयोजन समिति के अध्यक्ष संतोष अग्रवाल व योगेश अग्रवाल ने बताया कि 16 फरवरी रविवार को मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

इस कार्यक्रम में कॉलेज के पूर्व प्राचार्य पूर्व प्रोफेसर और पुराने विशिष्ट छात्रों का सम्मान किया जाएगा और उनके अनुभव भी सुन जाएंगे। पुरानी यादों को ताजा करने के लिए पूर्व छात्रों की तरफ से सांस्कृतिक कार्यक्रम की भी तैयारी चल रही है।

कार्यक्रम दुर्गा कॉलेज परिसर में ही दोपहर 1 बजे से शाम 7 बजे तक चलेगा। कार्यक्रम की तैयारी में प्रमुख रूप से जग्गू ठाकुर सत्यप्रकाश झुनझुनावाला राजेश मिश्रा संजय सिंग अमरजीत सिग संधु अमरजीत छाबड़ा अजय दानी रामोतार तिवारी शिवरतन गुप्ता सहित अन्य बहुत से साथी कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटे हैं।

Durga College ये पुराने छात्र विशेष रुप से होंगे शामिल

इसमें पुराने छात्रों में विशिष्ठ के रूप में प्रमुख रूप से सांसद और पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, पूर्व मंत्री मोहम्मद अकबर, पूर्व सांसद और विधायक सुनील सोनी, पूर्व विधायक देव जी पटेल, पूर्व महापौर प्रमोद दुबे, वरिष्ठ आईपीएस अफसर संजीव शुक्ला मौजूद रहेंगे।

Durga College दुर्गा कॉलेज से निकले कई राज नेता और अफसर

दुर्गा कॉजेल को राजनीति की पाठशाला माना जाता है। इस कॉलेज से निकले कई छात्र राजनीति में बड़ा नाम है। रायपुर के सांसद बृजमोहन अग्रवाल इसी कॉलेज की छात्र राजनीति से निकले हुए हैं। कांग्रेस सरकार में मंत्री रहे मोहम्‍मद अकबर भी दुर्गा कॉलेज के पूर्व छात्र हैं। रायपुर के महापौर रहे सुनील सोनी, प्रमोद दुबे और एजाज ढेबर भी दुर्गा कॉलेज के छात्र रहे हैं। रायपुर पश्चिम सीट के पूर्व विधायक विकास उपाध्‍याय भी दुर्ग कॉजेल की छात्र राजनीति से निकले हुए हैं। ये कुछ प्रमुख नाम है, ऐसे दुर्गा कॉलेज में पढ़े ऐसे सैकड़ों छात्र हैं जो अलग-अलग फिल्‍ड में अपनी अलग पहचान और नाम स्‍थापित कर चुके हैं।

Copyright © All rights reserved. | Developed & Hosted By: Simpli Life .