
ED Raid रायपुर। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार के दौरान कथिततौर पर हुए विभिन्न भ्रष्टाचार के मामलों की जांच कर रही केंद्रीय प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) आज पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उनके करीबी लोगों के ठिकानों तक पहुंच गई। केंद्रीय सुरक्षा बल और राज्य पुलिस के जवानों के साथ ईडी की टीम ने आज सुबह भूपेश बघेल के भिलाई- 3 स्थित निजी आवास पर दशिब दी। ईडी ने भिलाई कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर, बिल्डर मनोज राजपूत, अजय चौहान, सहेली ज्वेलर्स के संदीप सिंह, होटल कैमलिन और दो राइस वेयर हाउस में भी छापा मारा है। बताया जा रहा है कि ये सभी पूर्व सीएम भूपेश बघेल से जुड़े हुए हैं। ईडी की इस कार्यवाही को लेकर प्रदेश की सियासत भी गर्म हो गई है। विधानसभा में भी आज कांग्रेस के विधायकों ने जमकर हंगामा किया।
नोट गिनने और सोना जांचने की मशीन
पूर्व सीएम के आवास पर तड़के पहुंची ईडी की टीम ने दोपहर में नोट गिनने की मशीन के साथ सोना की जांच करने वाली मशीन मंगवाया। चर्चा है कि बघेल के आवास से बड़े पैमाने पर कैश और सोना बरामद किया गया है। ईडी की एक टीम बघेल के पुत्र चैतन्य बघेल से पूछताछ कर रही है।
ED Raid ED Raid इन मामलों की ईडी कर रही है जांच
छत्तीसगढ़ में ईडी भ्रष्टाचार से जुड़े करीब आधा दर्जन से ज्यादा मामलों की जांच कर रही है। इनमें कोयला घोटाला, डीएमएफ घोटाला, शराब घोटाला, कस्टम मिलिंग घोटाला, पीडीएस घोटाला और महादेव सट्टा एप शामिल है। इनमें से कुछ मामलों में ईडी ने राज्य के वरिष्ठ अफसरों और नेताओं को आरोपी बनाया है। ईडी इन मामलों में पूर्व कैबिनेट मंत्री कवासी लखमा, आईएएस रानू साहू, समीर विश्नोई, अनिल टुटेजा के साथ अरुण पति त्रिपाठी और राज्य सेवा की सौम्या चौरसिया को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।
शराब घोटाला से जुड़े तार
अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि ईडी ने पूर्व सीएम के निवास पर किस मामले में छापा मारा है। इस बीच सूत्रों का कहना है कि ईडी फिलहाल शराब घोटाला की जांच के सिलसिले में यह कार्यवाही कर रही है। बताया जा रहा है कि जिस शराब नीति के कारण प्रदेश में करीब 2 हजार करोड़ रुपये का घोटाला किए जाने का आरोप लगाया जा रहा है उस नीति पर तत्कालीन अबाकारी मंत्री लखमा के साथ ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का भी साइन है। लखमा की गिरफ्तारी के बाद यह बात चर्चा में आई थी।
ईडी की करीब 11 घंटे की कार्यवाही के बाद बाहर निकले पूर्व सीएम ने समर्थकों को संबोधित किया
ED Raid सदन में हंगामा नहीं चलने दिय प्रश्नकाल
पूर्व सीएम के आवास पर ईडी के छापे को लेकर कांग्रेस विधायकों ने आज सदन में जमकर हंगामा किया। सदन की कार्यवाही शुरू होते ही कांग्रेस विधायाकों ने विरोध प्रर्दशन करना शुरू कर दिया। अध्यक्ष ने आग्रह किया कि प्रश्नकाल के बाद यह मुद्दा उठाया जा सकता है, इसिलए प्रश्नकाल चलने दें। लेकिन कांग्रेस विधायक नहीं मानें। इस दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी नोंकझोंक भी हुई। इस बीच कांग्रेस के सभी विधायक नारेबाजी करते हुए गर्भगृह में पहुंच गए। ऐसे में विधानसभा के नियमों के अनुसार अध्यक्ष ने गर्भगृह में पहुंचे सभी सदस्यों को निलंबित कर दिया।
छापे पर बयानबाजी तेज
ईडी की कार्यवाही को लेकर सियासत गर्म हो गई है। भूपेश बघेल कार्यालय की तरफ से इसको लेकर एक बयान जारी किया गया है। इसमें कहा गया है कि सात वर्षों से चले आ रहे झूठे केस को जब अदालत में बर्खास्त कर दिया गया तो आज ED के मेहमानों ने पूर्व मुख्यमंत्री, कांग्रेस महासचिव भूपेश बघेल के भिलाई निवास में आज सुबह प्रवेश किया है। अगर इस षड्यंत्र से कोई पंजाब में कांग्रेस को रोकने का प्रयास कर रहा है, तो यह गलतफहमी है।
प्रदेश कांग्रेस ने कहा: ईडी की आड़ में सत्ता का षड्यंत्र!
जब अदालत से सात साल पुराना झूठ उजागर हो गया, तो भाजपा ने अपनी फिर नई चाल चल दी! ईडी को मोहरा बनाकर पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस महासचिव भूपेश बघेल के घर भेज दिया। सत्ता का खेल देखिए—जहां साजिश नाकाम हुई, वहां जांच एजेंसी की एंट्री करा दी गई! यह जांच नहीं, सत्ता के इशारे पर बदले की कार्रवाई है! भाजपा अगर यह सोच रही है कि दबाव बनाकर कांग्रेस की आवाज़ को कुचल देगी, तो यह उसकी सबसे बड़ी गलती होगी। लड़ाई अब और तेज़ होगी, और हर साजिश का जवाब पहले से भी ज़्यादा कठोर मिलेगा!
कांग्रेस के संचार विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन खेड़ा ने कहा कि आज जब संसद का सत्र शुरू हो रहा है, चारों तरफ़ से घिरी हुई भाजपा ने हैडलाइन बदलने के लिए, देश का ध्यान टैरिफ, गिरती हुई अर्थव्यवस्था, वोटर्स लिस्ट फ्रॉड आदि से भटकाने के लिए आज सुबह से ही कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, भूपेश बघेल के घर पर ED द्वारा रेड करवा दी। भाजपा को समझ लेना चाहिए कि वह ना कांग्रेस को रोक पाएगी, ना हमारे किसी भी नेता को ना डरे हैं, ना डरेंगे।
पूर्व नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश भाई के निवास पर ED की रेड पूरी तरह से भाजपा की प्रतिशोध की राजनीति है। जांच एजेंसियों का गलत इस्तेमाल करने और विपक्ष पर दबाव बनाने में भाजपा माहिर है। मगर पहले की तरह ये षड़यंत्र भी नाकाम होगा, सत्य की जीत होगी और भाजपा मुंह की खाएगी।
जानिए.. ईडी के छापों पर क्या कहा सीएम विष्णुदेव ने
पूर्व सीएम भूपेश बघेल के यहां पड़ें छापों को लेकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि सबको मालूम है कि कांग्रेस सरकार में तरह-तरह के स्कैम हुए हैं। उसकी जांच सेंट्रल एजेंसियां कर रही हैं। कई लोग जेल के अंदर भी हैं और इसमें प्रदेश का कोई दखल नहीं है।