February 26, 2025

Chatur Post

केवल सरोकार की खबर

ED छत्‍तीसगढ़ कांग्रेस मुख्‍यालय पहुंची ED: संचार विभाग के अध्‍यक्ष ने कहा- हिम्‍मत है तो…

ED रायपुर। केंद्रीय प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने आज अचानक छत्‍तीसगढ प्रदेश कांग्रेस मुख्‍यालय पहुंची, जहां ईडी की टीम ने संगठन के एक नेता से पूछताछ की। बताया जा रहा है कि पूछताछ के बाद ईडी अपने साथ कुछ दस्‍तावेज लेकर लौट गई है। इस मामले में कांग्रेस के संचार विभाग के अध्‍यक्ष सुशील आनंद शुक्‍ला ने बयान जारी किया है।

जानिए.. किस कांग्रेस नेता से हुई पूछताछ

प्रदेश कांग्रेस मुख्‍यालय पहुंची ईडी की टीम प्रदेश संगठन के महामंत्री मलकीत सिंह गेंदू से पूछताछ करने पहुंची थी। अभी यह स्‍पष्‍ट नहीं है कि ईडी किस मामले की जांच के लिए कांग्रेस मुख्‍याय पहुंची थी। सूत्रों के अनुसार ईडी कांग्रेस मुख्‍यालय (राजीव भवन) के निर्माण की जांच कर रही है। वहीं, चर्चा यह भी है कि मलकीत सिंह से कांग्रेस सरकार में हुए कथित शराब घोटाला को लेकर पूछताछ की गई है। हालांकि इस संबंध में ईडी या गेंदू की तरफ से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। यहां बताते चले कि कांग्रेस के पूर्व कोषाध्‍यक्ष रामगोपाल गर्ग की ईडी खोज में है।  

ED  कांग्रेस संचार विभाग के अध्‍यक्ष ने जताई आपत्ति

ईडी के प्रदेश कांग्रेस मुख्‍यालय पहुंचने पर प्रदेश कांग्रेस के संचार विभाग के अध्‍यक्ष सशील आनंद शुक्‍ला ने कड़ी आपत्ति की है। भाजपा पर निशाना साधते हुए शुक्‍ला ने कहा कि केंद्र और राज्‍य की भाजपा सरकार अपनी सीमा लांघ रही है।

शुक्‍ला ने कहा कि हम तो एक-एक पैसे का हिसाब दे देंगे, लेकिन ईडी में हिम्‍मत है तो डेढ़ सौ करोड़ रुपये में बने कुशाभाऊ ठाकरे परिसर की जांच करें। एकात्‍म परिसर की जमीन एक रुपये में लेकर वहां से हर महीने करोड़ों रुपये किराया वसूला जा रहा है। ईडी उसकी जांच करके दिखाए।

ED जेल में हैं पूर्व मंत्री

बता दें कि शराब घोटाला मामले में ईडी प्रदेश के पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा को गिरफ्तार कर चुकी है। लखमा कोंटा सीट से छठवीं बार के विधायक हैं। लखमा को ईडी ने पूछताछ के लिए तीन बार अपने कार्यालय बुलाया था। तीसरी बार जब वे पहुंचे तो उन्‍हें गिरफ्तार कर लिया।

Copyright © All rights reserved. | Developed & Hosted By: Simpli Life .