Electricity बिजली कंपनी के पेंशनरों की सुविधा पर सवाल: जानिए..क्या आया सीएम विष्णुदेव का जवाब

Electricity रायपुर। छत्तीसगढ़ की सरकारी बिजली कंपनियों में लंबी सेवा के बाद सेवानिवृत्त हुए इंजीनियरों, अधिकारियों और कर्मचारियों को मिलने वाली सुविधाओं को लेकर सदन में सवाल हुआ। भाजपा के धर्मजीत सिंह की तरफ से पूछे गए सवाल पर विभागीय मंत्री की हैसियत से मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने उत्तर दिया है।
भाजपा विधायक धर्मजीत सिंह बिजली कंपनी के पेंशनरों को मिलने वाली मेडिकल सुविधा पर सवाल किया था। उन्होंने पूछा कि क्या यह सत्य है कि पावर कंपनी अंतर्गत पेंशनरों से स्वास्थ्य बीमा के लिए पेंशन से बीमा की राशि कटौतियां की जा रही हैं? यदि हां तो कटौती के बाद पेंशनरों को क्या-क्या सुविधाएं दिए जाने का प्रावधान है। क्या यह भी सत्य है कि पावर कंपनियों के अस्पतालों में दवाईयों की कमी होने के संबंध में शिकायतें प्राप्त हुई है? क्या विगत 06 माह से पेंशनरों के लिए अति आवश्यक दवा जैसे शुगर की दवा ग्लोकोमिन, ब्लड प्रेशर की दवा टेमलासिटी अथवा टेलमा एच एवं प्रोस्टेड की दवा यूरोमैक्स जी की कमी है अथवा सप्लाई नहीं हो रहीं है? उन्होंने यह भी पूछा कि क्या तिफरा (बिलासपुर) स्थित अस्पताल में पेंशनरों को ईलाज के बाद दवा उपलब्ध नहीं होने के कारण आवश्यक दवा बाहर से खरीदना पड़ता है?
Electricity जानिए.. पेंशनरों की सुविधा पर क्या दिया है सीएम ने उत्तर
धर्मजीत सिंह के इस प्रश्न के लिखित उत्तर में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बताया है कि छत्तीसगढ़ राज्य पॉवर कपनी ने पेंशनरों के अनुरोध पर छत्तीसगढ़ राज्य पॉवर कंपनी कैशलेस स्वास्थ्य योजना प्रारंभ की है, जो वैकल्पिक है। इस योजना में शामिल होने के लिए स्वेच्छा से जिन पेंशनरों ने सहमति दी है, केवल उनकी पेंशन से ही योजना के तहत उनके द्वारा चयनित विकल्प के अनुसार उनकी सुविधा के लिए निर्धारित अंशदान की कटौती की जा रही है। सीएम ने यह भी बताया कि वर्तमान में छत्तीसगढ़ राज्य पॉवर कंपनियों द्वारा तीन स्थानों पर कोरबा पूर्व, कोरबा पश्चिम और मड़वा में अस्पताल संचालित किए जा रहे है जहां सभी आवश्यक दवाईयों की उपलब्धता है।
Electricity तिफरा में पॉवर कंपनी के अस्पताल को लेकर सीएम ने दी यह जानकारी
सीएम ने बताया है कि छत्तीसगढ़ राज्य पॉवर कंपनियों का तिफरा, बिलासपुर में कोई अस्पताल नहीं है अपितु छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड की डिस्पेंसरी है, जिसमें समान्यतः आवश्यक दवाईयों की उपलब्धता रहती है लेकिन कुछ विशेष दवाएं कभी-कभी उपलब्ध नहीं हो पाती हैं, तो ऐसी दवाईयों को मरीजों को मेडिकल स्टोर्स से खरीदना पड़ता है। स्थानीय स्तर पर क्रय कर मरीजों को आवश्यक दवाईयां उपलब्ध कराए जाने के लिए आवश्यक प्रयास किए जा रहे है।