राज्य

Electrification  ऊर्जा सचिव डॉ. रोहित की समीक्षा बैठक: लाइन लॉस और विद्युतीकरण को लेकर दिए निर्देश…

Electrification urja sachiv dr. rohit ki samiksha baithak: line loss aur vidyutikaran ko lekar die nirdesh...

Electrification  जगदलपुर। छत्‍तीसगढ़ के ऊर्जा सचिव और बिजली कंपनियों के अध्‍यक्ष डॉ. रोहित यादव ने बिजली अफसरों की बैठक लेकर संभाग में बिजली सेवाओं की समीक्षा की। जगदलपुर जिला मुख्‍यालय में हुई इस बैठक में संभाग के सभी आला बिजली अफसर मौजूद थे।

छत्‍तीसगढ़ के युवाओं के हक में सरकार का बड़ा फैसला, केवल स्‍थानीय को मिलगी नौकरी देखिए नोटिफिकेशन

बैठक में डॉ. रोहित यादव ने बस्‍तर संभाग में बिजली सुविधाओं के विस्‍तार के लिए सकारात्‍मक पहल करने और मुख्‍यमंत्री विद्युत अधोसंरचना योजना में स्‍वीकृत नए कामों को तेजी से करने का निर्देश दिया। डॉ. रोहित ने कहा कि सभी काम तय समय में पूरा करने का निर्देश दिया। उन्‍होंने कहा कि नियद नेल्लानार योजना क्षेत्रों में विद्युतीकरण को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए।

Electrification बिजली कंपनियों के प्रोजेक्‍ट्स की समीक्षा

ऊर्जा सचिव डॉ. रोहित यादव ने बस्तर संभाग में पारेषण, प्रोजेक्ट और वितरण कंपनी के सभी संभागीय कार्यालयों के अधीन स्वीकृत, प्रगतिरत और वर्तमान में अप्रारंभ कार्यों की विस्‍तृत जानकारी ली। इस दौरान उन्‍होंने इन कार्यों को योजनाबद्ध तरीके से नियमित तौर पर  संचालित कर नियत समयावधि में पूरा करने के निर्देश दिए।

सरकार ने बदला चरित्रावली का पैटर्न शब्‍दों में नहीं अंकों में होगा सरकारी कर्मियों काम का मूल्‍यांकन  

डॉ. रोहित यादव ने बस्‍तर संभाग के अंदरुनी क्षेत्रों विशेष रुप से सुकमा जिले के जगरगुंडा और बीजापुर जिले के गंगालूर व भद्रकाली में बिजली के उप केंद्र की स्थापना को शीघ्र पूरा करने पर जोर दिया। ऊर्जा सचिव ने कहा कि इन उपकेंद्रों की स्थापना से स्‍थापना ने उन क्षेत्रों में बड़ी आबादी को निर्बाध बिजली आपूर्ति हो सकेगी।

Electrification नए सब स्‍टेशनों के निर्माण पर जोर

इस दौरान ऊर्जा सचिव डॉ. रोहित यादव ने कोंडागांव जिले के जामगांव में 132/33 केवी बिजली उपकेंद्र निर्माण में तेजी लाने के लिए कहा। उन्‍होंने क्षेत्र की आवश्यकता के मद्देनजर सुकमा जिले के चिंतागुफा  में बिजली  उप केंद्र की स्थापना के लिए प्रस्ताव तैयार कर शीघ्र प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। डॉ. रोहित ने बस्तर परिक्षेत्र के अंतर्गत चल रहे बिजली  विस्तार से संबंधित अन्य निर्माण कार्यों को भी  पूरा करने पर ध्यान केंद्रित करने और  शहरी विद्युतीकरण प्रोजेक्ट के कार्यों में प्रगति लाए जाने के निर्देश दिए।

लाइन लॉस कम करने पर जोर

उर्जा सचिव डॉ. रोहित यादव ने बिजली  की बचत के लिए लाईन लॉस कम करने पर जोर देते हुए कहा कि ट्रांसफार्मर और लाईन संधारण के लिए ज्यादा पहल करें। निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए नियमित पेट्रोलिंग और मेंटेनेंस पर अधिक ध्यान देने पर जोर दिया। उन्होंने फटल एक्सीडेंट को रोकने के लिए निर्धारित एसओपी का परिपालन करने सहित अमले को हमेशा सजग रखने कहा।

Electrification बस्‍तर के विकास पर है फोकस

बता दें कि इस वक्‍त राज्‍य ही नहीं केंद्र सरकार का भी पूरा ध्‍यान बस्‍तर के विकास पर है। नक्‍सलवाद के उन्‍मूलन के साथ ही वहां मूलभूत सुविधाएं तेजी से उपलब्‍ध कराने पर जोर दिया जा रहा है। बिजली कंपनी की तरफ से बस्‍तर के बिजली विहीन गांवों का तेजी से विद्युतीकरण किया जा रहा है।

छत्‍तीसगढ़ में बढ़ गए IPS के 11 पद: SPS को कितना होगा फायदा, पढ़ें डिटेल में…

Back to top button