April 19, 2025

Chatur Post

केवल सरोकार की खबर

CSPDCL पावर कंपनी रायपुर रीजन के कर्मचारी हुए पुरस्‍कृत: सीई ने प्रशस्ति पत्र के साथ दिया कैश

CSPDCL पावर कंपनी रायपुर रीजन के कर्मचारी हुए पुरस्‍कृत: सीई ने प्रशस्ति पत्र के साथ दिया कैश

CSPDCL रायपुर।  छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूषन कंपनी के गुढ़ियारी स्थित रायपुर क्षेत्रीय मुख्यालय  में  ‘‘गणतंत्र दिवस’’ के अवसर पर मुख्य अभियंता एम.जामुलकर ने रायपुर शहर और ग्रामीण क्षेत्र के उत्‍कृष्‍ट कार्य करने वाले अधिकारी व कर्मचारियों को पुरस्कृत किया।

चयनित कर्मियों कार्या.सहायक श्रेणी-दो कीर्ति षुक्ला, कार्या.सहायक श्रेणी-एक परसराम कृष्‍णानी, कार्यपालन अभियता ताराचंद साहू, कार्या.सहायक श्रेणी-दो राकेश कुमार वर्मा, परि.श्रेणी-दो(ला.) प्रदीप कुमार यादव, परीक्षण सहायक श्रेणी-एक योगेश्‍वर वर्मा और रायपुर ग्रामीण क्षेत्र से सहायक अभियंता नंदकिषोर चैधरी, कार्या. सहायक श्रेणी-एक प्रहलाद कुमार साहू, लाईन परिचारक (संविदा) जागेन्द्र कुमार नेताम , परि.श्रेणी-एक (ला.) मनोज कुमार देवांगन, परीक्षण सहायक श्रेणी-एक मनोज कुमार धृतलहरे, परि.श्रेणी-एक(ला.)  खेमलाल साहू  को बिजली कंपनी की ओर से देय पदक और सम्‍मान -पत्र और प्रोत्साहन राशि प्रदान किया।

 CSPDCL  लेखा प्रशिक्षण का.स.श्रे.-दो लक्ष्मीकांत साहू  और तकनीकी प्रषिक्षण में परिचारक लाइन अमन दुबे को प्रथम स्थान प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया।

जामुलकर ने कहा कि विद्युत विकास में अहम भूमिका निभाने वाले विद्युतकर्मी श्रेष्ठ और सम्मानीय है।राज्य के विकास में हमारी अहम सहभागिता दर्ज है ,इस कार्य को करने के पीछे टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। उन्हें चिन्हित कर उचित सम्मान प्रदान करना हमारी जिम्मेदारी है। इस अवसर पर उन्होंने पुरस्कृत सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को बधाई दी।

क्‍या FIR और विभागीय जांच एक साथ चल सकती है, जानिए…बिलासपुर हाईकोर्ट ने क्‍या सुनाया फैसला

Copyright © All rights reserved. | Powered By : Simpli Life