November 25, 2024

Chatur Post

केवल सरोकार की खबर

Engineer’s Day 2024: इंजीनियर्स डे पर होगा बड़ा आयोजन: सीएम और डिप्‍टी सीएम भी होंगे शामिल, देखें दिनभर का पूरा कार्यक्रम

Engineer’s Day 2024: रायपुर। इंजीनियर्स डे (अभियंता दिवस) पर 15 सितंबर को राजधानी रायपुर में संयुक्त आयोजन समिति के तत्वाधान में महान अभियंता भारत रत्न सर इंजी. मोक्षगुण्डम् विश्वेश्वरैय्या के 164 वीं जयंती पर बड़े आयोजन की तैयारी है।

दो चरणों में होने वाले इस कार्यक्रम में मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव साय और डिप्‍टी सीएम अरुण साव सहित अन्‍य जनप्रतिनिधि भी शामिल होंगे। आयोजन समिति के सदस्‍यों ने बताया कि अभियंता दिवस पर पहला कार्यक्रम सुबह 9 बजे सिविल लाइन स्थित विश्वेश्वरैय्या चौक पर होगा।

वहां विश्वेश्वरैय्या जी की प्रतिमा माल्यार्पण किया जाएगा। इस कार्यक्रम में अरुण साव उप मुख्य मंत्री मुख्य अतिथि होंगे। महापौर एजाज ढेबर और सभापति प्रमोद दुबे विशिष्ट अतिथि के रुप में शामिल होंगे। संयुक्त आयोजन समिति के संयोजक डॉ. एमएल अग्रवाल, संरक्षक पीएन सिंह आयोजनकर्ता इंजीनियर सीपी शर्मा, इंजीनियर मनोज वर्मा और इंजीनियर योगेश शर्मा ने बताया कि इंजीनियर्स डे पर अभियंता दिवस समारोह का आयोजन

Engineer’s Day 2024: शाम को पंडित रविशंकर विश्‍वविद्यालय के प्रेक्षागृह में होगा। इस कार्यक्रम में मुख्‍य अतिथि मुख्‍यमंत्री विष्णु देव साय रहेंगे। विशि‍ष्‍ठ अतिथि के रुप में डिटी सीएम अरुण साव, सांसद बृजमोहन अग्रवाल, पूर्व विधानसभा अध्‍यक्ष इंजी. गौरीशंकर अग्रवाल आतिथ्य के रुप में शामिल होंगे। कार्यक्रम में इंजीनियर ऑफ ईयर का भी सम्‍मान प्रादन किया जाएगा।

Engineer’s Day 2024: संयुक्त अभियन्ता आयोजन समिति के प्रमुख संघ

छत्तीसगढ़ सेवानिवृत्त अभियन्ता संघ, छत्तीसगढ़ इंजीनियरिंग सर्विसेज एसोसिएशन, इंडियन बिल्डिंग कांग्रेस, छत्तीसगढ़ सहायक अभियन्ता संघ, छत्तीसगढ़ विद्युत मंडल अभियंता संघ, छत्तीसगढ़ विद्युत मंडल पत्रोपाधि अभियंता संघ, छत्तीसगढ़ डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन,

छत्तीसगढ़ रिटायर्ड पावर इंजीनियर्स-आफिसर्स एसोसिएशन, प्रेक्टिसिंग इंजीनियर्स वेलफेयर एसोसिएशन, कन्फ्रेडरेशन ऑफ रियल स्टेट डेवलपर्स ऑफ इंडिया, छत्तीसगढ़ फेडरेशन ऑफ इंडस्‍ट्रीज, छत्तीसगढ़ उद्योग महासंघ दी इंस्टिट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स इंडिया, आकाशवाणी दूरदर्शन, इंजीनियर्स ऑफ दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, उरला इंडस्‍ट्रीज एसोसिएशन, छत्तीसगढ़ केबल्स एंड कंडक्टर एसोसिएशन, नेशनल इन्स्टिट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी, शासकीय अभियान्त्रिकी महाविद्यालय, रायपुर इन्स्टिट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी, कोलम्बिया इन्स्टिट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी,

दिशा इन्स्टिट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी, इंजीनियर्स ऑफ रुंगटा ग्रुप, शासकीय महिला पॉलिटेक्निक, भारतीय दूरसंचार निगम लिमिटेड, ट्रांसफारमर मेन्युफेक्चर, एसोसिएशन छत्तीसगढ़ इन्श्योरेन्स सर्वेयर्स एसोसिएशन, फेरो एलायज एसोसिएशन, नीको ग्रुप ऑफ इंजीनियर्स, मोनेट ग्रुप ऑफ इंजीनियर्स, इंजीनियर्स ऑफ इस्पात गोदावरी, इंजीनियर्स ऑफ जिंदल इस्पात, शासकीय स्नातक अभियन्ता संघ,

छत्तीसगढ़ बिल्डर्स एसोसिएशन, इंडियन वाटर वर्क्स एसोसिएशन, इंस्टीट्यूट ऑफ वाटर एंड इंवयरमेंट, इंजीनियर्स ऑफ हीरा ग्रुप, स्पंज आयरन मैन्युफैक्चरिंग एसोसिएशन, एग्रीकल्चर इंजीनियर्स, छत्तीसगढ़ डिग्री इंजिनियर्स एसोसिएशन, एनटीपीसी ग्रुप ऑफ इंजीनियर्स,

एल एंड टी ग्रुप ऑफ इंजीनियर्स, ग्रुप ऑफ इंजीनियर्स ऑफ आवास एवं पर्यावरण, इंजीनियर्स ऑफ सारडा इनर्जी एंड मिनरल्स, ग्रुप ऑफ इंजीनियर्स ऑफ अंबुजा सीमेंट, स्थानीय निकाय में कार्यरत समस्त अभियंतागण, सभी निजी व्यवसाय से जुड़े इंजीनियर्स समस्त शासकीय और अर्द्ध शासकीय विभाग में कार्यरत इंजीनियर्स।

शाम के कार्यक्रम का शेड्यूल

अभियन्ताओं का पंजीयन एवं सुगम संगीत : सायं 6.15 बजे

अतिथियों का आगमन : रात्रि 7.00 बजे

सरस्वती वंदना : रात्रि 7.05 बजेदीप प्रज्जवलन एवं माल्यार्पण : रात्रि 7.13 बजे

अतिथियों का स्वागत एवं अभिनंदन : रात्रि 7.20 बजे

भारत रत्न सर इंजी. विश्वेश्वरैय्या का जीवन परिचय : रात्रि 7.25 बजे

स्वागत उद्बोधन : रात्रि 7.30 बजे

छत्तीसगढ़ के विकास पर अभियन्ताओं की भूमिका पर उद्बोधन : रात्रि 7.35 बजे

विभिन्न संघठनों से उत्कृष्ठ अभियन्ताओं का सम्मान :रात्रि 7.45 बजे

इंजीनियर्स ऑफ द ईयर अवार्ड (प्रेक्टिीसिंग इंजीनियर वेल्फेयर एसोसिएशन द्वारा) : रात्रि 7.50 बजे

विशिष्ठ अतिथियों का उद्बोधन : रात्रि 8.00 बजे

अध्यक्षीय उद्बोधन : रात्रि 8.05 बजे

मुख्य अतिथि का उद्बोधन : रात्रि 8.10 बजे

अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदत्त : रात्रि 8.15 बजे

आभार प्रदर्शन : रात्रि 8.20 बजे

सुगम संगीत : रात्रि 8.25 बजे

रात्रि भोज : रात्रि 9.00 बजे

Copyright © All rights reserved. | Developed & Hosted By: Simpli Life .