November 22, 2024

Chatur Post

केवल सरोकार की खबर

Engineer’s Day 2024: इन्‍हें मिला इंजीनियर ऑफ ईयर का सम्‍मान: राजधानी में हुए आयोजन की देखें तस्‍वीरें

1 min read
Engineer’s Day 2024: इन्हेंत मिला इंजीनियर ऑफ ईयर का सम्मांन: राजधानी में हुए आयोजन की देखें तस्वीिरें

Engineer’s Day 2024: रायपुर। महान अभियंता भारत रत्न सर इंजी. मोक्षगुण्डम् विश्वेश्वरैय्या की आज 164 वीं जयंती थी। इस अवसर पर संयुक्त आयोजन समिति की तरफ से कार्यक्रम का आयोजन किया। राजधानी के रविशंकर विश्‍वविद्यालय के प्रेक्षागृह में आयोजित भव्‍य कार्यक्रम में इंजीनियर ऑफ ईयर का सम्‍मान किया गया।

अभियंता दिवस के अवसर पर आज सुबह संयुक्‍त आयोजन समिति की तरफ से सिविल लाईन स्थित इंजी. मोक्षगुण्डम् विश्वेश्वरैय्या की प्रतिमा के पास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इंजीनियर्स की तरफ से इंजी. मोक्षगुण्डम् विश्वेश्वरैय्या की प्रतिमा पर माल्‍यपर्ण कर उन्‍हें नमन किया गया। इसके बाद देर शाम मुख्‍य कार्यक्रम का आयोजन रविशंकर विश्‍वविद्यालय के प्रेक्षागृह में किया गया।

Engineer’s Day 2024 कार्यक्रम में रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल मुख्‍य अतिथि के रुप में शामिल हुए। कार्यक्रम में प्रदेशभर के इंजीनियर शामिल हुए। इस दौरान मुंगेली स्थित सरकारी एग्रीकल्चर कॉलेज के डीन डॉ. जितेंद्र सिन्‍हा को इंजीनियर ऑफ ईयर का सम्‍मान दिया गया। संयुक्त आयोजन समिति के संयोजक डॉ. एमएल अग्रवाल, संरक्षक पीएन सिंह आयोजनकर्ता इंजीनियर सीपी शर्मा, इंजीनियर मनोज वर्मा और इंजीनियर योगेश शर्मा और पीके खरे ने बताया कि यह सम्‍मान संयुक्‍त आयोजन समिति की तरफ से विगत 25 वर्षों से प्रदान किया जा रहा है।

यह सम्‍मान इंजीनियरिंग के क्षेत्र में प्रदेश में उल्‍लेखनीय योगदान देने वाले इंजीनियर को दिया जाता है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रायपुर सांसद अग्रवाल ने प्रदेश और देश के विकास में इंजीनियरों के योगदान का उल्‍लेख किया।

 इंजीनियर्स डे पर होगा बड़ा आयोजन: सीएम और डिप्‍टी सीएम भी होंगे शामिल, देखें दिनभर का पूरा कार्यक्रम

यह सम्‍मान इंजीनियरिंग के क्षेत्र में प्रदेश में उल्‍लेखनीय योगदान देने वाले इंजीनियर को दिया जाता है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रायपुर सांसद अग्रवाल ने प्रदेश और देश के विकास में इंजीनियरों के योगदान का उल्‍लेख किया।

Copyright © All rights reserved. | Developed & Hosted By: Simpli Life .