EoW-ACB का रायपुर, दुर्ग और पंचकुला में छापा, अफसरों और सप्लायरों के यहां चल रही जांच

EoW-ACB रायपुर। भ्रष्टाचार के मामलों की जांच करने वाली छत्तीसगढ़ सरकार की एजेंसी आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो और एंटी करप्शन ब्यूरो (EoW-ACB) की बड़ी कार्यवाही की सूचना आ रही है। ईओडब्ल्यू-एसीबी की टीम ने आज रायपुर, दुर्ग और हरियाणा के पंचकुला में छापा मारा है। छापे की इस कार्यवाही में 50 से ज्यादा अधिकारी और कर्मचारी है।
EoW-ACB इन संस्थानों पर पड़ा छापा
ईओडब्ल्यू एसीबी की टीम ने दुर्ग में मोक्षित कार्पोरेशन, CB कॉरपोरेशन, रिकार्डर्स एवं मेडिकेयर सिस्टम और एचएसआईआईडीसी, पंचकुला हरियाणा के साथ श्री शारदा इन्डस्ट्रीज, ग्राम तर्रा, तहसील धरसीवा रायपुर में दबिश दी है।
EoW-ACB जानिए.. किस मामले की चल रही है जांच
ईओडब्ल्यू-एसीबी की यह चांज छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेस कार्पोरेशन (CGMSC) में खरीदी में गड़बड़ी को लेकर चल रही है। मामला ब्लड जांच करने वाली रीएजेंड की खरीदी से जुड़ा है। इसकी खरीदी पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के दौरान हुई थी, लेकिन भुगतान भाजपा सरकार में हुई है।
EoW-ACB सौ गुना से ज्यादा भुगतान का आरोप
रीएजेंड खरीदी के इस मामले में आरोप है कि सीजीएमएसी ने इसकी खरीदी सौ गुना से ज्यादा दर पर की है। ईओडब्ल्यू एसीबी की छापे की कार्यावाही रायपुर में सीजीएमएससी के अफसरों के यहां चल रही है। दुर्ग में सप्लायर और पंचकुला में निर्माता का ठिकाना है। इन सभी स्थानों पर आज सुबह एक साथ छापे की कार्यवाही की गई है। छापे को लेकर अभी ईओडब्ल्यू- एसीबी की तरफ से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। अफसरों ने छापे की पुष्टि करते हुए शाम तक विस्तृत जानकारी देने की बात कही गई है।
EoW-ACB विधानसभा में उठ चुका है मामला
भ्रष्टाचार के आरोपों से जुड़ा यह मामला विधानसभा में भी उठ चुका है। सत्ताधारी पार्टी के विधायकों ने यह मामला सदन में उठाया था। इस पर स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने जांच कराने की घोषणा की थी। इस मामले में ईओडब्ल्यू- एसीबी ने प्राथमिकी दर्ज की है। इसके आधार पर एजेंसी ने जांच शुरू कर दिया है। अफसरों ने बताया कि शिकायत के आधार पर तथ्यों का परीक्षण किया गया। आर्थिक अनियमितता की आशंका को देखते हुए उसकी जांच और पुष्टि के लिए अब छापे की कार्यवाही की जा रही है।