April 30, 2025

Chatur Post

केवल सरोकार की खबर

EOW Raid EOW का छापा: राजधानी के तेलीबांधा क्षेत्र में यहां पड़ा छापा, जानिए- क्‍या है मामला

EOW Raid रायपुर। छत्‍तीसगढ़ के एक चर्चित भ्रष्‍टाचार के मामले की जांच कर रही राज्‍य सरकार की एजेंसी आर्थिक अपराध अन्‍वेषण ब्‍यूरो (ईओडब्‍ल्‍यू) की टीम ने आज फिर छापा मार कार्यवाही की है।

ईओडब्‍ल्‍यू की टीम ने राजधानी रायपुर के तेलीबांधा क्षेत्र में पहुंची है। ईओडब्‍ल्‍यू वहां एक ऑफिस में छानबीन कर रही है। इस ऑफिस का कनेक्‍शन एक तहसीलदार की पत्‍नी से है।

जानिए.. ईओडब्‍ल्‍यू ने कहां मारा है छापा

 ईओडब्‍ल्‍यू की टीम ने तेलीबांधा का क्षेत्र में स्थित एक बिल्‍डर के ऑफिस में दबिश दी है। ईओडब्‍ल्‍यू ने जिस बिल्‍डर के यहां छापा मारा है उसका नाम दशमेश इन्‍स्‍टावेंचर प्राइवेट लिमिटेड है। इसका कनेक्‍शन राज्‍य के चर्चित भारतमाला परियोजना में हुए मुआवजा घोटाला से है।

EOW Raid  जानिए… बिल्‍डर के यहां ईओडब्‍ल्‍यू ने क्‍यों मारा है छापा

ईओडब्‍ल्‍यू ने जिस दशमेश बिल्‍डर के यहां छापा मारा है उसमें कई पार्टनर्स हैं। इनमें भावना कुर्रे भी शामिल है। भावना कुर्रे तहसीलदार शशिकांत कुर्रे की पत्‍नी है। शशिकांत का नाम भी भारतमाला परियोजना में हुए मुआवजा घोटाला में शामिल है। दशमेश बिल्‍डर में हरमीत सिह खनूजा समेत कई और हिस्‍सेदार हैं। खनूजा समेत चार लोगों को ईओडब्‍ल्‍यू पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।

 पांच दिन पहले कई स्‍थानों पर पड़ा था छापा

बता दें कि भारतमाला परियोजा की जांच कर रही ईओडब्‍ल्‍यू ने 25 अप्रैल को रायपुर, भिलाई दुर्ग और बिलासपुर समेत कई स्‍थानों पर छापा मारा था। ईओडब्‍ल्‍यू ने जिन लोगों के यहां जांच की थी उनमें एक एसडीएम तीन तहसीलदार और तीन पटवारी समेत अन्‍य लोग शामिल थे। छापे के बाद ईओडब्‍ल्‍यू ने चार लोगों को गिरफ्तार किया।

EOW Raid  चार लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है ईओडब्‍ल्‍यू

इस मामले में छापे के बाद ईओडब्‍ल्‍यू ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है। इसमें एक पति-पत्‍नी, बिल्‍डर और गोलबाजार का एक व्‍यापारी भी शामिल हैं। ईओडब्‍ल्‍यू ने जिन चार लोगों को मारा है वो कौन हैं, भारतमाला परियोजना से गिरफ्तार आरोपियों का क्‍या है कनेक्‍शन जानने के लिए यहां क्लिक करें

Copyright © All rights reserved. | Powered By : Simpli Life