राज्य

Vishnudev Cabinet  विष्‍णुदेव कैबिनेट की बैठक 17 को: क्‍या कुछ बड़ा फैसला लेने जा रही है सरकार…

Vishnudev Cabinet  रायपुर। छत्‍तीसगढ़ कैबिनेट की बैठक 17 अप्रैल को होगी। कैबिनेट की यह बैठक मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव साय की अध्‍यक्षता में दोपहर साढ़े 12 बजे मंत्रालय में होगी। कैबिनेट की बैठक की तारीख तय होने के साथ ही इसको लेकर चर्चा तेज हो गई है। कैबिनेट की बैठक का अभी एजेंडा जारी नहीं हुआ है। ऐसे में अभी यह स्‍पष्‍ट नहीं हो पाया है कि कैबिनेट में किन विषयों पर चर्चा होगी।

जानिए.. कब हुई थी विष्‍णुदेव कैबिनेट की पिछली बैठक

विष्‍णुदेव साय कैबिनेट की पिछली बैठक 12 मार्च को हुई थी यानी करीब महीनेभर बाद कैबिनेट की बैठक होने जा रही है। इस बीच राज्‍य में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का दौरा हो चुका है। शाह बस्‍तर गए थे और नक्‍सल विरोध अभियान और प्रभावित क्षेत्रों के विकास कार्यों की समीक्षा की थी। ऐसे में कैबिनेट में बस्‍तर में विकास कार्यों पर चर्चा हो सकती है।

Vishnudev Cabinet  जानिए… कैबिनेट की पिछली बैठक में क्‍या हुआ था

इससे पहले 12 मार्च को हुई राज्‍य कैबिनेट की बैठक में करीब दर्जनभर फैसले किए गए थे। इमसें चर्चित भारतमाला परियोजना में भ्रष्‍टाचार के आरोपों की जांच एसीबी को सौंपने का निर्णय भी शामिल था। इसके साथ ही कैबिनेट ने छावा फिल्‍म को टैक्‍स फ्री करने, औद्योगिक सुरक्षा बल विधेयक, सहकारी सोसाइटी (संशोधन) विधेयक और निजी विश्‍वविद्यालय स्‍थापना व संचालन विधेयक में संशोधन को मंजूरी दी थी। इसके साथ ही कुछ अन्‍य फैसले भी किए गए थे।

Vishnudev Cabinet  यह भी पढ़ें- बदले गए जीएडी सचिव और राज्‍य सेवा के आधा दर्जन अफसरों का ट्रांसफर

छत्‍तीसगढ़ सरकार ने आज सामान्‍य प्रशासन विभाग के सचिव को बदल दिया है। अभी तक यह काम मुख्‍यमंत्री सचिवालय के एक सचिव देख रहे थे। इसके साथ ही राज्‍य सरकार ने आज आधा दर्जन राज्‍य प्रशासनिक सेवा के अफसरों का भी ट्रांसफर किया है। इसमें कुछ जिलों में डिप्‍टी और संयुक्‍त कलेक्‍टर शामिल हैं।  ट्रांसफर की इस पूरी खबर को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Back to top button