व्यापार

अब नई टोयोटा फॉर्च्यूनर में सफर करेंगे मुख्‍यमंत्री बघेल, जानिए क्‍या है इस गाड़ी की खासियत  

रायपुर। Chaturpost.com (चतुरपोस्‍ट.कॉम)

मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल अब टोयोटा फॉर्च्यूनर में सफर करेंगे। सरकार ने मुख्‍यमंत्री के काफिले के लिए 14 नई टोयोटा फॉर्च्यूनर कार खरीदी है। यह गाड़ी सुरक्षा और अत्‍याधुनिक सुविधाओं से लैस है। अभी मुख्‍यमंत्री मित्सुबिसी पजेरो में सफर करते हैं। पजेरो की खरीदी पूर्व मुख्‍यमंत्री डॉ. रमन सिंह के कार्यकाल में की गई थी।

फोटो स्रोत:टोयोटा फॉर्च्यूनर की वेबसाइट

केवल सरोकार की खबर

जानिए टोयोटा फॉर्च्यूनर की कीमत

 Toyota Fortuner की वेबसाइट के अनुसार इस गाड़ी की शुरुआती कीमत 32 लाख 58 हजार है। यह गाड़ी कई तरह की आधुनिक सुविधाओं से लैस है। यह गाड़ी बेहद आरामदायक है। इस गाड़ी में लंबी दूरी की यात्रा आसान होगी।

फोटो स्रोत:टोयोटा फॉर्च्यूनर की वेबसाइट

सीएम के काफिले में शामिल टोयोटा फॉर्च्यूनर क्‍या होगा नंबर

मुख्‍यमंत्री के लिए खरीदे गए इस गाड़ी का नंबर सीजी 02 बीबी 0023 रखे जाने की उम्‍मीद है। यह नंबर काफी सोच समझकर तय किया गया है। गाड़ी के नंबर में शामिल सीजी का मतलब छत्‍तीसगढ़ है। प्रदेश में 02 नंबर सरकारी वाहनों को मिलता है। मुख्‍यमंत्री का नाम भूपेश बघेल यानी बीबी। बघेल की जन्‍म तारीख 23 अगस्‍त है।

फोटो स्रोत:टोयोटा फॉर्च्यूनर की वेबसाइट

अभी जिस वाहन का नंबर 0004 है

मुख्‍यमंत्री बघेल अभी जिस गाड़ी में सफर करते हैं उसका नंबर 0004 है। यह गाड़ी पूर्व मुख्‍यमंत्री डॉ. रमन सिंह के तीसरे कार्यकाल के अंतिम समय में खरीदा गया था। तब गाड़ी का नंबर 0004 चुने जाने के पीछे तर्क दिया गया कि डॉ. रमन के चौथे कार्यकाल के लिहाज से यह नंबर तय किया गया है।

कई महीने से चल रही थी खरीदी की प्रक्रिया मुख्‍यमंत्री के लिए नए वाहनों की खरीदी की प्रक्रिया लंबे समय से चल रही थी। इसके लिए कई बार टेंडर हुआ। सरकार ने इस खरीदी उच्‍च स्‍तरीय कमेटी का गठन किया था। टेंडर के माध्‍यम से मिले विभिन्‍न कंपनियों के प्रस्‍तावों का अध्‍ययन करने के बाद कमेटी ने इस गाड़ी का फाइल किया। अफसरों ने बताया कि सीएम के काफिले के लिए खरीदे गए वाहनों में से कुछ को बुलटप्रूफ बनाया जाएगा।

Back to top button