April 22, 2025

Chatur Post

केवल सरोकार की खबर

Excise  लंबी छुट्टी पर गईं सचिव शंगीता: जानिए.. कौन बना आबकारी सचिव और कौन बना आयुक्‍त  

Excise  रायपुर। आबकारी विभाग की सचिव आर. शंगीता लंबी छुट्टी पर जा रही हैं। शंगीता 24 अप्रैल से अवकाश पर जा रही हैं। अब वे सीधे नौ अगस्‍त को ड्यूटी ज्‍वाइन करेंगी। बता दें कि शंगीता आबकारी सचिव के साथ विभाग के आयुक्‍त की भी जिम्‍मेदारी संभालती हैं।

ऐसे में उनके अवकाश पर रहने की स्थिति में आबकारी विभाग की जिम्‍मेदारी दो अधिकारी संभालेंगे। सामान्‍य प्रशासन विभाग की तरफ से जारी आदेश के अनुसार मुकेश बंसल को आबकारी सचिव का अतिरिक्‍त प्रभार सौंपा गया है। बंसली वित्‍त विभाग के सचिव हैं। बसंल के पास सामान्‍य प्रशासन विभाग, वाणिज्‍यकर (आबाकरी और पंजीयन को छोड़कर) के साथ मुख्‍यमंत्री के भी सचिव हैं। अब वे आबकारी सचिव की भी जिम्‍मेदारी संभालेंगे।

धवाड़े को बनाया गया आबकारी आयुक्‍त

इसके साथ ही सरकार ने आईएएस श्‍याम धावड़े को आबकारी आयुक्‍त का अतिरिक्‍त प्रभार सौंपा है। धावड़े अभी छत्‍तीसगढ़ बेवरेज कार्पोरेशन के एमडी हैं। उनके पास स्‍टेट मार्केटिंग कार्पोरेशन के एमडी का अतिरिक्‍त प्रभार भी है।

Excise  अवकाश पर जाने से पहले शंगीता ने ली बैठक

चार महीने की लंबी छुट्टी पर जा रही आबकारी सचिव और आयुक्‍त शंगीता ने मंगलवार को विभाग की बैठक ली। नवा रायपुर स्थित जीएसटी भवन के सभागार में हुई इस बैठक में विभाग के अफसरों के साथ शराब कंपनियों के प्रतिनिधि भी शामिल हुए। इस दौरान विभिन्‍न विषयों पर लंबी चर्चा हुई।

Excise  डॉ.सारांश मित्तर ने संभाली आदिम जाति आयुक्‍त की कुर्सी  

इधर, आदिम जाति व अनुसूचित जाति विभाग के आयुक्त  बनाए गए  आईएएस डॉ.सारांश मित्तर ने सोमवार को पदभर ग्रहण कर लिया। इस दौरान उन्होंने विभागीय अधिकारियों के साथ विभागीय योजनाओं – छात्रवृत्ति, प्राधिकरण, वन अधिकार अधिनियम, पीएम जनमन, धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान, निर्माण शाखा एवं अन्य योजनाओं की संक्षेप में जानकारी प्राप्त की एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

इस अवसर पर अपर संचालक संजय गौड़, आरएसभोई,  जितेन्द्र गुप्ता, तारकेश्वर देवांगन, उपायुक्त एलआर कुर्रे व मेनका चंद्राकर और कार्यपालन अभियंता त्रिदीप चक्रवर्ती उपस्थित थे।

Copyright © All rights reserved. | Powered By : Simpli Life