Exit Poll 2024: झारखंड और महाराष्‍ट्र के सभी एक्जिट पोल के रिजल्‍ट एक साथ, जानिए- क्‍या कहता है सट्टा बाजार

schedule
2024-11-20 | 15:43h
update
2024-11-20 | 15:43h
person
chaturpost.com
domain
chaturpost.com
Exit Poll 2024: झारखंड और महाराष्‍ट्र के सभी एक्जिट पोल के रिजल्‍ट एक साथ, जानिए- क्‍या कहता है सट्टा बाजार

Exit Poll 2024: चतुरपोस्‍ट न्‍यूज डेस्‍क

झारखंड की 90 और महाराष्‍ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर मतदान की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। महाराष्‍ट्र की सभी सीटों के लिए एक ही दिन वोट डाले गए, जबकि झारखंड की 90 सीटों के लिए दो चरणों में मतदान हुआ है। मतदान की प्रक्रिया खत्‍म होने के साथ ही विभिन्‍न एजेंसियों ने एक्जिट पोल के नतीजे जारी कर दिए हैं।

एक्जिट पोल के नतीजों में एक रुपता नहीं है। यानी दोनों राज्‍यों में चुनाव परिणामों को लेकर एजेंसियों के अलग-अलग आंकड़े पेश किए हैं, लेकिन अधिकांश एक्जिट पोल में एनडीए गठबंधन भारी दिख रहा है। झारखंड में ज्‍यादातर एजेंसियों ने एनडीए गठबंधन की सरकार बनने की संभावना जाहिर की है। बता दें कि झारखंड में अभी झमुमो (झारखंड मुक्ति मोर्चा) के नेतृत्‍व में इंडिया गठबंधन की सरकार है। इधर, महाराष्‍ट्र की सत्‍ता में एनडीए गठबंध काबित है।

Advertisement

Exit Poll 2024: जानिए क्‍या है फलोदी सट्टा बाजार का अनुमान

देश के सबसे बड़े सट्टा बाजार फलोदी ने महाराष्‍ट्र के चुनाव को लेकर अपना अनुमान जारी कर दिया है। फलोदी सट्टा बाजार ने एनडीए गठबंधन को 144 से 152 सीटों का अनुमान बताया है।

Exit Poll 2024: जानिए.. क्‍या कहता है महाराष्‍ट्र का एक्जिट पोल

महाराष्‍ट्र के चुनाव को लेकर एग्जिट पोल के नतीजे महायुति यानी एनडीए गठबंधन के पक्ष में दिख रहा है। महाराष्‍ट्र विधानसभा में कुल 288 सीटें हैं। Peoples Pulse ने अपने सर्वे में महायुति को 175 से 195 सीटों का अनुमान बताया है। वहीं, न्‍यूज 18 के सर्वे में महायुति को 150 से 170 सीटों का अनुमान है।

भास्कर रिपोर्टस पोल के नतीजे एमवीए के पक्ष में है। भास्‍कर ने एमवीए को 135 से 150 सीटों का अनुमान बताया है। इसी तरह इलेक्टोरल एज ने महायुति के 118 के मुकाबले एमवीए को 150 का अनुमान बताया है। लोकशाही मराठी रुद्र और एसएस ग्रुप ने भी एमवीए को बढ़त बताया है।

लोकशाही ने अपने एग्जिट पोल में महायुति को 128-142 और एमवीए को 125-140 सीटों का अनुमान बताया है। इसी तरह एसएस ग्रुप ने महायुति को 127-135 औश्र एमवीए को 147-155 सीट मिलने का अनुमान बताया है।

महाराष्‍ट्र
एजेंसीNDAINDIAother
चाणक्य स्‍ट्रैटिटीज152-160130-13810-08
लोकशाही मराठी रुद्र128-142125-14018-23
एसएस ग्रुप127-135147-15513-10
P marq137-157126-1468-02
News 18- मैट्रिज150-170110-13010-08
Peoples Pulse175-19585-11212-07
Poll Diary122-18669-12129-12
भास्कर रिपोर्टस पोल125-140135-15020-25
इलेक्टोरल एज11815020
रिपब्लिक137-157126-1468-02

Exit Poll 2024: जानिए.. क्‍या है झारखंड चुनाव का एग्जिट पोल

झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजों को लेकर एक्सिस माई इंडिया के अलावा लगभग सभी एग्जिट पोल ने एनडीए की सरकार बनने का अनुमान बताया है। एक्सिस माई इंडिया ने झारखंड में एनडीए को 25 के मुकाबले इंडिया गठबंधन को 53 सीटों का अनुमान बताया है। चाणक्‍य ने अपने रिपोर्ट में एनडीए को 45 से 50 सीटों का अनुमान बताया है।

झारखंड
एजेंसीNDAINDIAother
चाणक्य45-5035-385-03
Axis My India25533
Times Now JVC 40-4430-401-1
Matrize42-4725-304-1
People Pulse44-5325-379-05
Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
chaturpost.com
Privacy & Terms of Use:
chaturpost.com
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
31.12.2024 - 23:19:35
Privacy-Data & cookie usage: