January 9, 2025

Chatur Post

केवल सरोकार की खबर

Power company अध्यक्ष डॉ. रोहित यादव के साथ महासंघ की वार्ता, संविदा नियमितिकरण, OPS बहाली, तकनीकी भत्ता पर हुई बात…

Power company रायपुर। पॉवर कंपनी के आमंत्रण पर आज 8 जनवरी को महासंघ के पदाधिकारियों के साथ अध्यक्ष डॉक्टर रोहित यादव के साथ महत्वपूर्ण कर्मचारी मांगो पर द्विपक्षीय वार्ता संपन्न हुई।

Power company बैठक में महासंघ प्रतिनिधियों द्वारा विभिन्न मांगो पर प्रस्तुत तथ्यों से अध्यक्ष डॉक्टर रोहित यादव ने सहमति प्रगट करते हुए संविदा नियमितिकरण, पुरानी पेंशन बहाली, तकनीकी भत्ता दिए जाने पर सहमति जताई।

यह भी पढ़िए पदोन्नति का इंतजार कर रहे पावर कंपनी के कर्मचारियों के अच्छी खबर, देखिए HR का ऑर्डर

वहीं सभी कैडर के कर्मचारियों की शीघ्रातिशीघ्र पदोन्नति, चतुर्थ उच्चवेतनमान,केंद्रीयकृत वरिष्ठता सूची का पुनरीक्षण, टी ए टी डी की नियुक्ति में प्रशिक्षण की शर्त को हटाने, विभागीय JE, AO, AdO के विज्ञापन शीघ्र जारी करने, कर्मचारी पदों के रीस्ट्रक्चरिंग के सम्बन्ध में सम्बंधित विभागों को निर्देश दिए।

यह भी पढ़िए छत्‍तीसगढ़ PWD ने इस A class ठेकेदार का निरस्‍त किया पंजीयन, सभी ठेका भी रद्द

Power company बैठक में महासंघ की ओर से राधेश्याम जायसवाल, बी एस राजपूत, नवरतन बरेठ, हरीश चौहान, नेहरू कश्यप, तेज प्रताप सिन्हा, शिवेंद्र दुबे, हरिचरण साहू और अरुण देवांगन उपस्थित रहे।

वहीं प्रबंधन की ओर से तीनों ही कंपनी के आला अधिकारी ट्रांसमिशन के दीक्षित, विनोद अग्रवाल, ट्रांसमिशन के सतीश गजपाल, वित्त विभाग से वाय बी जैन, जनरेशन से हेमंत सिंह औद्योगिक संबंध अधिकारी गोपाल खंडेलवाल सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे ।

यह भी पढ़िए Power कंपनी में इंजीनियरों का प्रमोशन, 21 JE बने AE,  33 AE बनाए गए EE और 15 EE बनें SE

यह भी पढ़ि‍ए- छत्‍तीसगढ़ में मेहमान बनकर लौटी ठंड

छत्‍तीसगढ़ में ठंड की वापसी हुई है। बुधवार को प्रदेश के अधिकांश स्‍थानों के तापमान में कमी आई है। ठंड का हाल यह रहा कि प्रदेश के मैदानी और शहरी क्षेत्रों में भी दिन में ठंड महसूस की गई। दुर्ग में रात में शीतलहर की स्थिति बनी हुई है, लेकिन मौसम का यह मिजाज ज्‍यादा दिनों तक ऐसा नहीं रहेगा। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार उत्‍तर भारत में पड़ रही कड़ाके की ठंड का असर छत्‍तीसगढ़ के मौसम पर पड़ रहा है। उत्‍तर से आ रही सर्द हवा के कारण प्रदेश में भी ठंडी बढ़ गई है। छत्‍तीगसढ़ के मौसम का पूरा हाल जानने के लिए यहां क्लिक करें

Copyright © All rights reserved. | Developed & Hosted By: Simpli Life .