Fly Ash Notification 2021:CG थर्मल पॉवर प्लांट के प्रतिनिधियों की क्‍लास, IAS अंकित आनंद की अध्‍यक्षता में…

schedule
2024-11-28 | 17:18h
update
2024-11-28 | 17:18h
person
chaturpost.com
domain
chaturpost.com
Fly Ash Notification 2021:CG थर्मल पॉवर प्लांट के प्रतिनिधियों की क्‍लास, IAS अंकित आनंद की अध्‍यक्षता में…

Fly Ash Notification 2021:रायपुर। छत्‍तीसगढ़ में स्थित थर्मल पावर प्‍लांट से निकलने वाले फ्लाई एश को लेकर नवा रायपुर में गुरुवार को बड़ी बैठक हुई। पर्यावरण संरक्षण मंडल के अध्‍यक्ष अंकित आनंद की अध्‍यक्षता में हुई इस बैठक में प्रदेश के सभी थर्मल पावर प्‍लांटों के प्रतिनिधि शामिल हुए। इस बैठक में फ्लाई ऐश नोटिफिकेशन 2021के प्रवधानों पर विस्‍तार से चर्चा हुई। बताते चलें कि आईएएस अंकित आनंद आवास एवं पर्यावरण विभाग के सचिव भी हैं।

बैठक में को संबोधित करते हुए आईएएस अंकित आनंद ने फ्लाई एश नोटिफिकेशन2021के प्रावधानों की जानकारी दी। कहा कि इस अधिसूचना के अनुसार समयसीमा अनुसार फ्लाई एश के उपयोग की जिम्मेदारी उद्योगों की है। उन्‍होंने कहा कि पावर प्‍लांट संचालकों को यह भी सुनिश्चित करना है कि किसी भी स्थिति में फ्लाई एश जमीन या पानी में डंप न किया जाए। फ्लाई एश का जहां (परियोजना) उपयोग किया जा रहा है, वहां तक पहुंचाना भी प्‍लांटों की जिम्‍मेदारी है।

Advertisement

पर्यावरण संरक्षण मंडल के अध्‍यक्ष अंकित आनंद ने बताया कि फ्लाई एश नोटिफिकेशन2021के अनुसार फ्लाई एश के परिवहन में भी पूरी सावधानी बरती जानी है। परिवहन के दौरान फ्लाई एश उड़े न इसके लिए तारपोलिन से ढ़कने के साथ ही सड़क पर न गिरे यह भी सुनिश्चित करना है। उन्‍होंने बताया कि नियमों का उल्‍लघंन करने वालों के खिलाफ सख्‍ती से क्षतिपूर्ति की कार्यवाही की जाएगी।

Fly Ash Notification 2021:जानिए.. लीगेसी एश को लेकर क्‍या है प्रावधान

बैठक में शामिल पर्यावरण संरक्षण मंडल के सचिव पी. अरुण प्रसाद ने फ्लाई एश नोटिफिकेशन में लीगेसी एश और नॉन लीगेसी एश के संबंध में प्रावधानों के साथ इसके लिए निर्धारित की गई समयसीमा की जानकारी दी। लीगेसी एश यानी वहफ्लाई एश से है जो अधिसूचना की प्रभावी तिथि से पहले एश पॉउड्स या लैंडफील में संग्रहित है। इस एश का उपयोग अधिसूचना के प्रकाशन की तारीख से 10 वर्ष की समय सीमा में समयबद्ध रूप से पूरा करना है।

अरुण प्रसाद ने बताया कि नए नियमों का पालन न करने वाले पावर प्‍लांट पर हर वित्तीय वर्ष के अंत में प्रयोग में न आने वाली एश पर 1000रुपये  प्रतिटन के हिसाब से मुआवजा वसूला जाएगा।उन्‍होंने बताया कि अधि‍सूचना में फ्लाई एश के उपयोग,क्रियान्‍वयन की प्रगति के लिए प्रवर्तन, निगरानी,लेखा परीक्षा और रिपोर्टिंग का प्रावधान किया गया है।

Fly Ash Notification 2021:पोर्टल के जरिये होगी मॉनिटरिंग

बैठक में बताया गया कि फ्लाई एश वाहनों की निगरानी के लिए एक नया पोर्टल विकसित किया गया है। पोर्टल के संबंध में भी बैठक में विस्‍तार से जानकारी दी गई। बताया गया कि पॉवर प्लांट सुझाव दे सकते हैं। आईएएस अंकित आनंद ने बताया कि इस पोर्टल को बहुत गंभीरता से लागू किया जाएगा।

Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
chaturpost.com
Privacy & Terms of Use:
chaturpost.com
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
28.11.2024 - 18:16:01
Privacy-Data & cookie usage: