November 22, 2024

Chatur Post

केवल सरोकार की खबर

गरियाबंद पुलिस की बड़ी कामयाबी, 50 लाख के हीरे के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

1 min read
रायपुर। chaturpost.co (चतुरपोस्ट.कॉम) छत्तीसगढ़ की गरियाबंद पुलिस हीरा तस्करों के लिए काम बन गई है। जब से वहां आईपीएस भोजराम पटेल एसपी बने हैं, लगातार हीरा तस्कर पकड़े जा रहे हैं। एसपी पटेल के निर्देश पर हीरा तस्करों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस ने तस्करी रोकने के लिए चारो तरफ अपने मुखबीर फैला रखे हैं। इससे जिले में लगातार अभियान चलाकर हीरा तस्करों, अवैध शराब बिक्री, गांजा विक्रेता व जुआ/सट्टेबाजो पर नकेल कसी है। गरियाबंद जिले में पहली बार 440 नग हीरा के साथ दो आरोपी तस्करों को पड़ा है। उनके पास से जब्त हीरे की कीमत करीब 50 लाख रुपये बताई जा रही है। इससे पहले प्रकरणों में 672 नग हीरा जप्त कर आरोपियों को जेल दाखिल किया गया है।

रायपुर। chaturpost.co (चतुरपोस्ट.कॉम)

छत्तीसगढ़ की गरियाबंद पुलिस हीरा तस्करों के लिए काम बन गई है। जब से वहां आईपीएस भोजराम पटेल एसपी बने हैं, लगातार हीरा तस्कर पकड़े जा रहे हैं। एसपी पटेल के निर्देश पर हीरा तस्करों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस ने तस्करी रोकने के लिए चारो तरफ अपने मुखबीर फैला रखे हैं।

इससे जिले में लगातार अभियान चलाकर हीरा तस्करों, अवैध शराब बिक्री, गांजा विक्रेता व जुआ/सट्टेबाजो पर नकेल कसी है। गरियाबंद जिले में पहली बार 440 नग हीरा के साथ दो आरोपी तस्करों को पड़ा है। उनके पास से जब्त हीरे की कीमत करीब 50 लाख रुपये बताई जा रही है। इससे पहले प्रकरणों में 672 नग हीरा जप्त कर आरोपियों को जेल दाखिल किया गया है।

छत्तीसगढ़ की गरियाबंद पुलिस हीरा तस्करों के लिए काम बन गई है। जब से वहां आईपीएस भोजराम पटेल एसपी बने हैं, लगातार हीरा तस्कर पकड़े जा रहे हैं। एसपी पटेल के निर्देश पर हीरा तस्करों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस ने तस्करी रोकने के लिए चारो तरफ अपने मुखबीर फैला रखे हैं।

इससे जिले में लगातार अभियान चलाकर हीरा तस्करों, अवैध शराब बिक्री, गांजा विक्रेता व जुआ/सट्टेबाजो पर नकेल कसी है। गरियाबंद जिले में पहली बार 440 नग हीरा के साथ दो आरोपी तस्करों को पड़ा है। उनके पास से जब्त हीरे की कीमत करीब 50 लाख रुपये बताई जा रही है। इससे पहले प्रकरणों में 672 नग हीरा जप्त कर आरोपियों को जेल दाखिल किया गया है।

Copyright © All rights reserved. | Developed & Hosted By: Simpli Life .