November 22, 2024

Chatur Post

केवल सरोकार की खबर

गौरव दिवस : सरकार करने जा रही बड़ा आयोजन, प्रदेशभर में होगा जश्न

1 min read

रायपुर। chaturpost.com (चतुरपोस्‍ट.कॉम)

भूपेश सरकार गौरव दिवस का आयोजन करने जा रही है। यह आयोजन इसी महीने प्रदेशभर में होगा। सरकार के स्‍तर पर इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है। सरकार के इस भव्‍य आयोजन में प्रदेश के आम लोग की भी भागीदारी होगी।

इस वजह से मनाया जाएगा गौरव दिवस

प्रदेश में गौरव दिवस का आयोजन छत्‍तीसगढ़ सरकार के चार वर्ष पूरे होने के मौके करने की तैयारी है। बता दें कि मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्‍व वाली राज्‍य सरकार इसी महीने चार वर्ष का कार्यकाल पूरा करने जा रही है। यहां यह भी बताते चले कि प्रदेश के करीब 22 वर्षों के इतिहास में यह पहली गैर भाजपा सरकार है जो चार वर्ष का कार्यकाल पूरा कर रही है।

इससे पहले अजीत जोगी के नेतृत्‍व वाली प्रदेश की पहली कांग्रेस सरकार का कार्यकाल केवल तीन वर्ष का ही था।

इस तारीख को मनाया जाएगा गौरव‍‍ दिवस

प्रदेश में गौरव‍ दिवस का आयोजन 17 दिसंबर को किया जाएगा। 17 दिसंबर को ही राज्‍य की भूपेश बघेल सरकार चार वर्ष का कार्यकाल पूरा कर रही है। उल्‍लेखनीय है कि 17 दिसंबर 2018 को रायपुर के इंडोर स्‍टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में भूपेश बघेल ने मुख्‍यमंत्री पद की शपथ लिया था। बघेल के साथ उनके दो सहयोगियों टीएस सिंहदेव और ताम्रध्‍वज साहू ने भी मंत्री पद की शपथ ली थी।

गौरव दिवस के आयोजन में कौन- कौन होंगे शामिल

सरकार के चार वर्ष पूरे होने के मौके पर आयोजित होने वाला यह कार्यक्रम पूरी तरह छत्‍तीगढि़या गौरव से ओतप्रोत होगा। इस कार्यक्रम में स्‍व–सहायता समूह की महिलाओं के साथ किसान, मजदूर और युवा के साथ समाज के हर वर्ग के लोग शामिल होंगे। सरकार ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है।

न्‍याय के चार वर्ष

भूपेश बघेल की सरकार कैबिनेट की बैठक से ही किसानों और आम लोगों के हित में लगातार फैसले कर रही है। पहली कैबिनेट में सरकार ने किसानों को कर्ज मुक्‍त करने का बड़ा फैसला किया था। बघेल सरकार की विभिन्‍न न्‍यय योजनाएं देशभर में चर्चा का विषय बनी हुई हैं।

इन न्‍याय योजनाओं के माध्‍यम से सरकार किसान, भूमिहीन मजदूर, आदिवासी और महिलाओं की जेब में पैसा पहुंचाने का काम कर रही है। साथ ही युवाओं को रोजगार भी मुहैया करा रही है।

मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्‍व में सरकार ने इन चार वर्षों में कई बड़ी उपलब्धियां हासिल की है। प्रदेश इस वक्‍त सबसे कम बेरोजगारी दर वाला राज्‍य है।  

Copyright © All rights reserved. | Developed & Hosted By: Simpli Life .