October 28, 2024

Chatur Post

केवल सरोकार की खबर

Good News: छत्‍तीसगढ़ बिजली कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, जारी हो गया DA और HRAका आर्डर

1 min read
DA News: अब बढ़ जाएगा महंगाई भत्तास, छत्ती सगढ़ के खजाने में आ गया पैसा

Good News: रायपुर। छत्‍तीसगढ़ के बिजली कर्मचारियों को दीपावली से पहले एक और बड़ा उपहार मिल गया है। कंपनी प्रबंधन ने महंगाई भत्‍ता (डीए) बढ़ाने का आदेश जारी कर दिया है। बिजली कर्मचारियों के डीए में 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है।

बिजली कंपनी प्रबंधन की तरफ से जारी आदेश के अनुसार पावर कंपनी के इंजीनियरों और कर्मचारियों के महंगाई भत्‍ता में 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है। इसके साथ ही पावर कंपनी के कर्मचारियों को मिलने वाला डीए 50 प्रतिशत से बढ़कर 53 प्रतिशत हो गया है। पावर कंपनी के कर्मचारियों का यह डीए जुलाई 2024 से ड्यू था।

Good News: महंगाई भत्‍ता बढ़ाने जाने का स्‍वागत करते हुए पावर कंपनी के कर्मचारी संगठनों ने पावर कंपनी के चेयरमैन डॉ. रोहित यादव सहित कंपनी प्रबंध के प्रति आभार व्‍यक्‍त किया है। कर्मचारी संगठनों ने चेयरमैन डॉ. रोहित यादव का विशेष रुप से आभार व्‍यक्‍त किया है।

कंपनी ने पेंशनरों का भी DA बढ़ा ने का आदेश जारी कर दिया है।

Good News: बता दें कि प्रदेश के बिजली कर्मचारियों को 12 हजार रुपये दीपावली बोनस मिला है और अब महंगाई भत्‍ता बढ़ाने का आदेश जारी हो गया।

 

यह भी काम की खबर- ठंड में कहीं पर्यटन का प्रोग्राम बना रहे हैं तो यह आपके काम की खबर हो सकती है। आप इस बार छत्‍तीसगढ़ की मयाली की सैर पर जा सकते हैं। प्रकृति की गोद में बसे इस खुबसूरत पर्यटन स्‍थल को राज्‍य और केंद्रीय तेजी से विकसित कर रही है। यह आकर्षक पर्यटन स्‍थल मयाली छत्‍तीसगढ़ के किस स्‍थान पर है, वहां क्‍या खास है और मयाली कैसे जा सकते हैं, मयाली में रुकने की क्‍या व्‍यवस्‍था। मयाली की यात्रा से जुड़े इन सारे सवालों का जवाब जानने के लिए यहां क्लिक करें

पढ़ि‍ए यह खबर भी- सरकारी सेवा से रिटायर हुए क्‍या किसी कर्मचारी के खिलाफ विभागीय जांच हो सकती है। क्‍या किसी कर्मचारी को विभागीय जांच के आधार रिटायरमेंट के बाद विभाग सजा दे सकता है। रिटायरमेंट के बाद विभागीय जांच के आधार पर दंड दिए जाने के खिलाफ दायर याचिका पर हाईकोर्ट ने क्‍या फैसला सुनाया जानने के लिए यहां क्लिक करें।

पढ़ि‍ए यह खबर भी- भारतीय दूर संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने सात नई सेवाओं की शुरुआत की है। इसके साथ ही कंपनी की तरफ से टैरिफ प्‍लान को लेकर भी एक बड़ी घोषणा की गई है। ट्रैरिफ को लेकर बीएसएनएल की तरफ से की गई इस घोषणा से दूसरे प्राइवेट आपरेटरों की चिंता बढ़ गई है। बीएसएनएल ने कौन-कौन सी नई सेवा शुरू की है, टैरिफ को लेकर कंपनी ने क्‍या कहा है, जानने के लिए यहां क्लिक करें     

Copyright © All rights reserved. | Developed & Hosted By: Simpli Life .