April 5, 2025

Chatur Post

केवल सरोकार की खबर

सरकार चलाएगी प्रशासन गांव की ओर अभियान, जानिए क्या होगा

रायपुर। chaturpost.com (चतुरपोस्ट.कॉम)

छत्तीसगढ़ सरकार प्रदेश में प्रशासन गांव की ओर अभियान शुरू करने जा रही है। इस अभियान को लेकर मुख्य सचिव ने सभी कलेक्टरों और पेंशनरों को आदेश जारी किया है।

कब से शुरू होगा प्रशासन गांव अभियान

भारत के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आजादी का अमृत महोत्सव समारोह के अनुरूप नागरिक-केंद्रित शासन को बढ़ावा देने और सेवा वितरण में सुधार लाने में भारत सरकार के द्वारा 19 से 25 दिसंबर तक ’सुशासन सप्ताह-प्रशासन गांव की ओर’ मनाया जा रहा है।

इस संबंध में मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने सभी संभागायुक्त एवं कलेक्टरों को पत्र लिखकर जन शिकायतों के समाधान और बेहतर सेवा वितरण के लिए विशेष शिविर और कार्यक्रम आयोजित करने की निर्देश दिए हैं।

प्रशासन गांव अभियान में क्या होगा

छत्तीसगढ़ शासन के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा सुशासन सप्ताह प्रशासन गांव की ओर मनाए मुख्य सचिव द्वारा लिखे गए पत्र में शिकायतों के समाधान और विशेष कार्यक्रमों के साथ-साथ 23 दिसंबर को सुशासन के संबंध में कार्यशाला आयोजित करने के निर्देश भी दिए हैं।

15 IAS का स्थानांतरण: दो कलेक्टर, अपर कलेक्टर सहित बदले गए कई विभाग के प्रमुख

केंद्र सरकार के पोर्टल पर होगा अपलोड

मुख्य सचिव ने सभी संभागायुक्तों और कलेक्टरों को सुशासन सप्ताह के अंतर्गत की जाने वाली कार्यवाही भारत सरकार के पोर्टल के साथ-साथ सोशल मीडिया ट्विटर फेसबुक आदि सहित मल्टीमीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से जन शिकायत निवारण एवं सार्वजनिक सेवा वितरण में सुधार के लिए राज्य एवं जिला प्रशासन द्वारा उठाए गए कदमों के अलावा प्रगति और उपलब्धियों को अपलोड करने के भी निर्देश दिए हैं।

संभागों में खुलेंगे अनुसूचित जाति और पिछड़ा वर्ग के लिए नए प्रयास विद्यालय और छात्रावास

Copyright © All rights reserved. | Powered By : Simpli Life