November 24, 2024

Chatur Post

केवल सरोकार की खबर

बिजली कंपनी में‍ फिर से लागू होगी समूह बीमा योजना, एलआईसी को मिला टेंडर

रायपुर। chaturpost.com (चतुरपोस्‍ट.कॉम)

प्रदेश की सरकारी बिजली कंपनी में अधिकारियों- कर्मचारियों के लिए समूह बीमा योजना फिर से लागू की जाएगी। कंपनी प्रबंधन ने इसकी तैयारी लगभग पूरी कर ली है। बीमा योजना लागू करने के लिए कंपनी प्रबंधन की तरफ से टेंडर जारी किया गया था। इसमें भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) का दर सबसे कम आया है।

विद्युत अभियंता कल्‍याण संघ के प्रदेश अध्‍यक्ष इंजीनियर एनआर छीपा ने बताया कि समूह बीमा योजना कंपनी में पहले से लागू थी, लेकिन करीब डेढ़ वर्ष पहले कंपनी प्रबंधन ने अचानक इसे बंद कर दिया। अभियंता कल्‍याण संघ समूह बीमा योजना को फिर से लागू कराने के लिए लगातार प्रयास कर रहा था।

अभियंता कल्याण संघ  के उपाध्यक्षसह व मीडिया प्रभारी इंजीनियर मुकेश कुमार साहू ने बताया कि सरकारी बिजली वितरण कंपनी ने अपने कार्यरत नियमित अधिकारियों कर्मचारियों के लिए अंशदाई समूह टर्म बीमा योजना के लागू करने के संबंध में विभिन्न कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारियों की बैठक आज दिनांक 17 जनवरी 2023 को समय 12:00 सभागार द्वितीय तल सेवा भवन में रखी गई थी।

जानिए छत्‍तीसगढ़ की इन खूबसूरत वादियों के बारे में…कहां हैं और कैसे पहुंचें  

समूह बीमा योजना के लिए प्रीमियम की दरें

इस बैठक में प्रबंधन द्वारा बताया गया की अंशदाई समूह टर्म बीमा योजना के लिए विभिन्न कंपनियों से निविदा आमंत्रित किए गए थे जिनमें न्यूनतम राशि वाली बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम की दर निम्नानुसार दिया गया-  प्रथम / द्वितीय/ कनिष्ठ अभियंता के लिए जोखिम राशि 50,00000 का प्रीमियम रुपये- 2542/- तृतीय श्रेणी के कर्मचारी के लिए जोखिम राशि 20,00000 का प्रीमियम रुपये- 1695/ एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के लिए जोखिम राशि 10,00000 का प्रीमियम ₹850 रुपये रखा गया है।

इंजीनियर एनआर छीपा

मध्‍यप्रदेश के समय से लागू थी समूह बीमा योजना

इंजीनियर छीपा ने बताया कि मध्यप्रदेश के समय से समूह बीमा योजना चल रही थी जिसे कंपनी द्वारा 31/3/ 2021 को अचानक बिना पूर्व सूचना के बंद कर दिया गया था, जिसकी  मांग विद्युत अभियंता कल्याण संघ के द्वारा लगातार उठाई जा रही थी। संगठन द्वारा एक अप्रैल 2022 को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र लिखकर इसे लागू कराने का निवेदन किया था। उक्त योजना कर्मचारियों की कल्याणकारी योजना है जिसे शीघ्र लागू होना चाहिए।

बैठक में प्रबंधन की तरफ से महाप्रबंधक मानव संसाधन एनएल साहू उप महाप्रबंधक राजेश श्रीवास्तव साहब और प्रबंधक साहू उपस्थित थे। विद्युत अभियंता कल्याण संघ की तरफ से संघ के अध्यक्ष एनआर छीपा उपाध्यक्ष मुकेश साहू और मुख्यालय सचिव श्वेता कोसरिया उपस्थित थे। इसके अलावा विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि भी बैठक में उपस्थित थे।

Copyright © All rights reserved. | Developed & Hosted By: Simpli Life .