Health Test बिजली कंपनी में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन, लीवर की जांच करने उमड़ी भीड़..

Health Test रायपुर। छत्तीसगढ़ स्टेट पावर कंपनी के डंगनिया स्थित औषधालय में कंपनी के कर्मचारियों-अधिकारियों के लिए निःशुल्क लीवर जांच परीक्षण का आयोजन 8 अप्रैल को किया गया । इस सुविधा का लाभ लगभग 100 लोगों ने लिया । मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एचएल पंचारी ने बताया कि शिविर में जाइडस कंपनी के तकनीशियनों ने लोगों का परीक्षण कर उपचार और दवाइयों के संबंध में भी जानकारियां दी।
लीवर जांच संबंधी शिविर में औषधालय में प्रथम बार आयोजित किया गया। इसकी वजह से अधिकारी- कर्मचारियों में इस शिविर को ले कर उत्सुकता थी। शिविर का उद्देश्य कंपनी के अधिकारियों-कर्मचारियों को जागरूक बनाना और जांच सुविधा उपलब्ध करवाना था। यह परीक्षण बाहर 3000 से 7000 रूपये में किया जाता है , जिसे हमने निःशुल्क उपलब्ध कराया।
Health Test शिविर में परीक्षण के लिए फाइब्रोस्कैन जांच की सुविधा उपलब्ध थी। जिसके तहत लीवर की कठोरता, फैटी लीवर, लीवर फाइब्रोसिस, लीवर सिरोसिस, लीवर में घाव,लीवर में वसायुक्त परिवर्तन का परीक्षण कर प्रारंभिक पहचान किया जा सकता है। फाइब्रोस्कैन की सहज प्रक्रिया से कई अन्य बीमारियों से भी बचा जा सकता है।
शिविर में औषधालय की टीम से वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ इन्दू साहू, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ निलेश सिंह, चिकित्सा अधिकारी डॉ श्वेता जैन उपस्थित थे।
लगातार हो रहा स्वास्थ्य जांच शिविरों का आयोजन
कंपनी प्रबंधन की तरफ से स्टाफ के लिए लगातार स्वास्थ्य जांच शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इन शिविरों में कंपनी के कर्माचारियों और इंजीनियरों को नि:शुल्क जांच की सुविधा मिलती है। इससे पहले नेत्र जांच, दांत और ईएनटी जांच की जांच के लिए शिविर का आयोजन किया जा चुका है।