April 30, 2025

Chatur Post

केवल सरोकार की खबर

Helpline  विद्यार्थियों के लिए बड़े काम का है यह हेल्‍पलाइन नंबर, कॉल करके कर सकते हैं यह काम…

Helpline विद्यार्थियों के लिए बड़े काम का है यह हेल्‍पलाइन नंबर, कॉल करके कर सकते हैं यह काम...

Helpline रायपुर। छत्‍तीसगढ़ सरकार ने बोर्ड परीक्षा का तनाव दूर करने के लिए अच्‍छी पहल की है। माध्‍यमि शिक्षा मंडल की तरफ से 10वीं- 12वीं की बोर्ड परीक्षा दे चुके बच्‍चों के लिए टोल फ्री नंबर जारी किया गया है।

यह टोल फ्री नंबर है 18002334363। परीक्षा के परिणाम को लेकर तनावग्रस्‍त बच्‍चों के साथ ही 10वीं- 12वीं के बच्‍चे इस नंबर पर कॉल करके और भी सहायता प्राप्‍त कर सकते हैं।

18002334363 कब से करेगा काम

माध्‍यमि शिक्षा मंडल की सचिव पुष्‍पा साहू ने बताया कि टोल फ्री नंबर 18002334363 मंगलवार 29 अप्रैल से चालू हो गया है। इस नंबर पर सुबह साढ़े 10 बजे से डेढ़ और दो बजे से पांच बजे के बीच कॉल किया जा सकता है।

Helpline  जानिए..टोल फ्री नंबर से किस तरह मिलेगी सहायता

टोल फ्री नंबर पर कॉल करके बच्‍चे परीक्षा को लेकर होने वाले मानसिक तनाव को दूर करने के उपाय के साथ पुनर्मूल्‍यांकन और पुनर्गणना के संबंध में मार्गदर्शन प्राप्‍त कर सकते हैं। इसके साथ ही 10वीं- 12वीं के बच्‍चे विषय चयन और कॉरियन चयन को लेकर भी अपनी जिज्ञासा शांत कर कसते हैं।

ये करेंगे सहयोग

हेल्‍पलाइन नंबर पर कॉल करने वाले बच्‍चों को सही जानकारी और सलाह देने के लिए कंट्रोल रुम में अलग-अलग विशेषज्ञ मौजूद रहेंगे। इसमें क्लीनिकल मनोवैज्ञानिक, करियर गाइडेंस विशेषज्ञ, काउंसलर के साथ माध्‍यमि शिक्षा मंडल के अधिकारी और सहायक प्राध्यापक मौजूद रहेंगे।

Helpline जानिए.. माशिमं ने क्‍यों शुरू किया हेल्‍प लाइन नंबर

माशिमं ने बीते कुछ सालों से परीक्षा परिणाम जारी करने से पहले हेल्‍पलाइन नंबर जारी कर रहा है। इसका मुख्‍य उद्देश्‍य रिजल्‍ट को लेकर बच्‍चों में होने वाली हताशा और उसकी वजह से बच्‍चों की तरफ से उठाए जाने वाले घातक कदम को रोकना है। बताते चले कि रिजल्‍ट जारी होने के बाद कई बच्‍चे आत्‍महत्‍या जैसा घातक कदम उठा लेते हैं। माशिमं की हेल्‍पलाइन के कारण इस तरह की घटनाओं में कमी आई है।  

Copyright © All rights reserved. | Powered By : Simpli Life