High Court छत्तीसगढ़ सरकार ने शिक्षा विभाग से जुड़े इस मामले में हाईकोर्ट में लगाया कैविएट
![High Court: बिलासपुर हाईकोर्ट का फैसला: अंडरटेकिंग के बावजूद सरकारी कर्मचारी से नहीं की जा सकती रिकवरी](https://chaturpost.com/wp-content/uploads/2024/10/High-Court.jpg)
High Court रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने शिक्षा विभाग से जुड़े एक मामले में बिलासपुर हाईकोर्ट में कैविएट दाखिल किया है। इसके जरिये सरकार ने कोर्ट से आग्रह किया है कि इस मामले में रोक या किसी भी तरह की याचिका पर फैसला सुनाने से पहले सरकार का पक्ष भी सुना जाए।
High Court जानिए.. किस मामले में सरकार ने लगाया है कैविएट
छत्तीसगढ़ सरकार ने कैविएट 5वीं और 8वीं की परीक्षा को लेकर दाखिल किया है। बता दें कि राज्य सरकार ने इस शिक्षा सत्र से 5वीं और 8वीं को बोर्ड घोषित कर दिया है। अब तक 5वीं और 8वीं की परीक्षा स्कूल स्तर पर होती थी और समान्यत: इसमें किसी भी बच्चे को फेल नहीं किया जाता था। सरकार के नए फैसले में बोर्ड स्तर पर होने वाली परीक्षाओं में बच्चे फेल भी होंगे। राज्य सरकार यह फैसला शिक्षा के स्तर में सुधार करने के इदारे से लिया है।
High Court सरकार के फैसले को ये लोग दे सकते हैं चुनौती
कैविएट दाखिल करते हुए राज्य सरकार ने इस बात की अशंका व्यक्त की है कि इस फैसले से प्रभावित होने वाले लोग और गैर सरकारी शिक्षण संस्थान या अन्य कोई भी राज्य सरकार के इस फैसले को याचिका के जरिये चुनौती दे सकता है। इसे देखते हुए सरकार ने कोर्ट से आग्रह किया है कि ऐसी याचिकाओं पर निर्णय देने से पहले सरकार का भी पक्ष सुना जाए।
High Court एक दिन पहले जारी हुआ है टाइम टेबल
बता दें कि 5वीं और 8वीं बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल एक दिन पहले ही राज्य सरकार ने जारी किया है। 5वीं की परीक्षाएं 17 मार्च से शुरू होंगी। इस परीक्षा का समय सुबह 8 बजे से 10 बजे तक रहेगा। 5वीं में कुल पांच पेपर होंगे। 17 मार्च को गणित, 21 मार्च को अंग्रेजी, 24 मार्च को हिन्दी और 27 मार्च को पर्यावरण की परीक्षा होगी।
इसी तरह 8वीं की परीक्षा 18 मार्च से शुरू होगी। इस परीक्षा का समय सुबह 8 से 11 बजे तक रहेगा। 8वीं में छह प्रश्नपत्र होंगे। 18 मार्च को गणित, 22 मार्च को हिन्दी और 26 मार्च को अंग्रेजी की परीक्षा होगी। इसके बाद 29 मार्च को सामाजिक विज्ञान, एक अप्रैल को विज्ञान और 3 अप्रैल को संस्कृत/ऊर्दू की परीक्षा होगी।
![](https://chaturpost.com/wp-content/uploads/2025/02/1000258800-609x1024.jpg)