Holiday in April अप्रैल 2025 में सरकारी छुट्टी: जानिए.. अप्रैल 2025 में कितने दिन बंद रहेंगे सरकारी कार्यालय….

Holiday in April रायपुर। छत्तीसगढ़ के सरकारी कार्यालय अप्रैल में 12 दिन बंद रहेंगे। इसमें शनिवार और रविवार की छुट्टी भी शामिल है। अप्रैल 2025 में लगातार तीन दिन भी कार्यालय बंद रहेंगे।
जानिए.. अप्रैल 2025 में कब- कब रहेगा शासकीय अवकाश
छत्तीसगढ़ के सामान्य प्रशासन विभाग से जारी अवकाशों की सूची के अनुसार अप्रलै 2025 में चार सार्वजनिक और सामान्य अवकाश रहेगा। वहीं, सात ऐच्छिक अवकाश रहेगा।
अप्रैल 2025 में जिन चार तरीखों पर सामान्य अवकाश रहेगा उसमें 6 अप्रैल को रामनवमी की छुट्टी रहेगी। 06 अप्रैल रविवार को है, इस वजह से रामनवमी की अलग से छुट्टी घोषित नहीं की गई है। इसके बाद 10 अप्रैल को महावीर जयंती के अवसर पर छुट्टी रहेगी। इसी तरह 14 अप्रैल सोमवार को डॉ. अंबेडकर की जयंती है। वहीं, शुक्रवार 18 अप्रैल को गुड फ्राइडे के मौके पर सार्वजनिक अवकाश रहेगा।
Holiday in April जानिए.. अप्रैल 2025 के ऐच्छिक अवकाश
अप्रैल 2025 में सात ऐच्छिक अवकाश घोषित किए गए हैं। इनमें 2 अप्रैल को गुहा निषादराज जयंती, 11 अप्रैल को हटकेश्वर जयंती शामिल है। इसी तरह 12 को धरती पूजा और 13 को बैशाखी के अवसर पर ऐच्छिक अवकाश घोषित किया गया है। 24 अप्रैल को श्रीमद वल्लभाचार्य जयंती, 25 अप्रैल को सेन जयंती और 30 अप्रैल को पशुराम जयंती के अवसर पर भी ऐच्छिक अवकाशा घोषित है।
Holiday in April अप्रैल में इन तारीखों पर तीन- तीन रहेगी छुट्टी
अप्रैल में कुछ अवकाश ऐसे पड़ रहे हैं जिसकी वजह से सरकारी कार्यालय लगातार तीन- तीन दिन तक छुट्टी रहेगी। 10 तारीख गुरुवार को महावीर जयंती है। ऐसे में शुक्रवार की एक दिन की छुट्टी लेने पर चार दिन की छुट्टी मिल जाएगी।
इसी तरह डॉ. अंबेडकर जयंती 14 अप्रैल को है, इस दिन सोमवार है। यानी 12 और 13 को शनिवार- रविवार की छुट्टी रहेगी, इसके बाद सोमवार को फिर छुट्टी यानी लगातार तीन दिन सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे।
इसी तरह गुड फ्राइडे 18 अप्रैल शुक्रवार को है। इस दौरान भी सरकारी कार्यालय तीन दिन तक बंद रहेंगे। शुक्रवार को गुड फ्राइडे की छुट्टी उसके बाद 19 और 20 को शनिवार- रविवार की छुट्टी।