September 21, 2024

Chatur Post

केवल सरोकार की खबर

Holidays in schools: जानिए..दशहरा और दीपावली में कितने दिन की रहेगी छुट्टी, सरकार ने जारी किया आदेश

1 min read

Holidays in schools: रायपुर। प्रदेश सरकार ने राज्‍य में इस वर्ष में स्‍कूलों में छुट्टी की घोषणा कर दी है। आज जारी आदेश के अनुसार दशहरा और दीपावली में 6-6 दिन अवकाश रहेगा। दशहरा की छुट्टी 7 अक्‍टूबर को शुरू होगी, जो 12 अक्‍टूबर तक चलेगी। 13 अक्‍टूबर को रविवार है, ऐसे में स्‍कूल 14 अक्‍टूबर को खुलेगें। इसी तरह दीपावली में भी 6 दिन की छुट्टी रहेगी। दीपावली की छुट्टी 28 अक्‍टूबर से शुरू होगी और 2 नवंबर तक चलेगी।

28 सोमवार है ऐसे में छुट्टी 26 अक्‍टूबर शनिवार से शुरू होगी। वहीं, 2 नवंबर शनिवार है ऐसे में स्‍कूल 4 नवंबर को खुलेगें। वहीं शीतकाली छुट्टी 23 दिसंबर से शुरू होगी और 28 दिसंबर तक चलेगी। यहां भी 23 तारीख सोमवार है, जबकि 28 दिसंबर शनिवार है। ऐसे में स्‍कूल 30 दिसंबर सोमवार से खुलेगें।

जनिए.. कब से गर्मी की छुट्टी

सरकार ने अन्‍य छुट्टियों के साथ ही ग्रीष्‍मकालीन अवकाश की भी घोषणा कर दी है। लोक शिक्ष संचालनालय से जारी आदेश के अनुसार ग्रीष्‍मकालीन छुट्टी एक मई 2025 से लगेगी और 15 जून 2025 तक चलेगी। 15 जून को शनिवार है। ऐसे में एक दिन स्‍कूल लगने के बाद फिर 16 को रविवार की छुट्टी रहेगी। इस तरह ग्रीष्‍मकाली अवकाश 46 दिनों का होगा।

Holidays in schools: जानिए.. नए शिक्षा सत्र में कितनी छुट्टिया

नए शिक्षा सत्र के लिए लोक शिक्षण संचालनालय की तरफ से जारी छुट्टियों की सूची के अनुसार दशहरा और दीपावली में स्‍कूल 6-6 दिन बंद रहेगें। इस तरह दशहरा और दीपावली मिलाकर कुल 12 दिन छुट्टी रहेगी। इसके बाद दीपावली के लिए भी 6 दिनों की छुट्टी की घोषणा की गई है। इस तरह तीन त्‍योहारों में 18 दिन की छुट्टी हो गई।

इसके बाद 46 दिन की गर्मी की छुट्टी शामिल करने के बाद नए शिक्षा सत्र में छुट्टियों की कुल संख्‍या 64 हो गई है। जानिए.. कुल कितने दिन रहेगी छुट्टी लोक शिक्षण संचालनालय की तरफ से त्‍योहारों और गर्मी की कुल 64 छुट्टी की घोषणा की गई है। इस दौरान कुल 44 रविवार पड़ेगें।

इसके साथ 25 अन्‍य शासकीय अवकाश रहेगें। इसके साथ 3 स्‍थानीय अवकाश। इस तरह कुल 72 दिन छुट्टी रहेगी। इसमें 64 छुट्टी और शामिल कर दिया जाए तो कुल छुट्टी 136 दिन हो जाएगी।

Holidays in schools: जानिए.. कितने दिन होगी पढ़ाई

शिक्षा सत्र 26 जून 2024 से शुरू होकर 30 अप्रैल 2025 तक चलेगा। साल में 365 दिन होते हैं। इसमें 136 छुट्टी है। इस तरह नए शिक्षा सत्र में स्‍कूलों में कुल 229 दिन पढ़ाई होगी।

CG Police Recruitment: सूबेदार-एसआई की नई भर्ती को मंजूरी, जानिए..कितने पदों पर होगी भर्ती

You may have missed

Copyright © All rights reserved. | Developed & Hosted By: Simpli Life .