March 14, 2025

Chatur Post

केवल सरोकार की खबर

HTPP बिग ब्रेकिंग न्‍यूज CSPGCL के हसदेव पावर प्‍लांट में लगी भीषण आग, देखिए वीडियो

HTPP बिग ब्रेकिंग न्‍यूज CSPGCL के हसदेव पावर प्‍लांट में लगी भीषण आग, देखिए वीडियो

HTPP रायपुर। कोरबा स्थित छत्‍तीसगढ़ पावर जनरेशन कंपनी के हसदेव थर्मल पावर प्‍लांट में भीषण आग लगने की खबर आ रही है। आग पावर प्‍लांट के स्विच यार्ड में लगा है। प्रत्‍यक्ष दर्शियों के अनुसार संयंत्र के तीन और चार नंबर यूनिट के स्विच यार्ड के ट्रांसफार्मर में आग लगी हुई है। आग की लपटे काफी ऊंची उठ रही है। ट्रांसफर में आयल भरा होने के कारण पूरा आसमान में काला धुंआ छाया हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं।

हदसेव थर्मल पावर प्‍लांट के स्विच यार्ड में लगी आग की सूचना मिलते ही कंपनी के वरिष्‍ठ अफसर भी मौके पर पहुंच गए हैं। यहां रायपुर मुख्‍यालय के अफसर भी संपर्क में हैं। गर्मी या तकनीकी कारणों से आग लगने की आशंका जाहिर की जा रही है। अफसरों के अनुसार फिलहाल आग के कारणों के बारे में कुछ कहना जल्‍दबाजी होगी।

पावर कंपनी के ऑफसरों के अनुसार घटना दोपहर करीब दो बजे की है। आग आईटीएस ट्रांसफार्मर में लगी। यह ट्रांसफार्मर प्लांट से उत्पादित बिजली को ग्रिड में भेजता है। आग की वजह से संयंत्र की दो यूनिट बंद करनी पड़ी है। इससे 410 मेगावाट उत्पादन प्रभावित हुआ है।

HTPP 1310 मेगावाट है उत्‍पादन क्षमता

हासदेव थर्मल पावर प्‍लांट की उत्‍पादन क्षमता 1310 मेगावॉट है। इस संयंत्र में 210 मेगावाट की चार यूनिट है। इसके साथ ही 500 मेगावाट की एक और यूनिट है।

यह भी पढ़ें- होली पर पावर कंपनी ने दिया प्रमोशन का तोहफा

पावर कंपनी ने होली पर अपने 28 कर्मचारियों को पदोन्‍नति का तोहफा दिया है। प्रमोशन पाने वालों में तीनों कंपनियों के कर्मचारी शामिल हैं।  यह प्रमोशन आर्डर होली के एक दिन पहले 13 मार्च को जारी किया गया है। प्रमोशन आर्डर देखने के लिए यहां क्लिक करें

देखिए आग का वीडियो

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.