November 2, 2024

Chatur Post

केवल सरोकार की खबर

IAS Transfer: छत्तीसगढ़ के तीन कलेक्टर सहित 10 IAS और एक IPS अधिकारी का ट्रांसफर..

1 min read

IAS Transfer: रायपुर। छत्‍तीसगढ़ की विष्‍णुदेव साय सरकार ने मंगलवार की देर शाम राज्‍य में बड़ा प्रशासनिक बदलाव किया है। इसमें 10 आईएएस और एक आईपीएस प्रभावित हुए हैं। इनमें मुख्‍यमंत्री के  गृह जिला सहित तीन जिलों के कलेक्‍टर शामिल हैं।

जानिए.. किन- किन जिलों के कलेक्‍टर बदले गए

राज्‍य सरकार ने जिन तीन जिलों के कलेक्‍टरों को बदला है उसमें मुख्‍यमंत्री का गृह जिला जशपुर भी शामिल है। इसके अलावा हाल ही में प्रधान आरक्षक की पत्‍नी और बेटी  हत्‍या की वजह से चर्चा में आया सूरजपुर जिला के साथ मोहला-मानपुर- अंबागढ़ चौकी शामिल है। सूजरपुर के कलेक्‍टर रहे रोहित व्‍यास को जशपुर का कलेक्‍टर बनाया गया है।

मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिला के कलेक्‍टर एस. जयवर्धन को सूरजपुर का कलेक्‍टर बनाया गया हैं। तुलिका प्रजापति को मोहला-मानपुर- अं‍बागढ़ चौकी जिला की जिम्‍मेदारी सौंपी गई है। आईएएस तुलिका महिला एवं बाल विकास की संचालक हैं।

IAS Transfer:  जानिए.. कौन बना छत्‍तीसगढ़ का जनसंपर्क आयुक्‍त

रवि मित्‍तल को छत्‍तीसगढ़ का नया जनसंपर्क आयुक्‍त बनाया गया है। 2019 बैच के आईएएस रवि मित्‍तल अभी जशपुर जिला कलेक्‍टर हैं। उन्‍हें संवाद मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी और चिराग प्रोजेक्‍ट का डॉयरेक्‍टर बनाया गया है। राज्‍य सरकार के जनसंपर्क आयुक्‍त की जिम्‍मेदारी संभाल रहे आईपीएस मयंक श्रीवास्‍तव की सेवाएं गृह विभाग को लौटा दी गई है।

IAS Transfer:  ट्रांसफर में ये आईएएस भी हुए प्रभावित

आईएएस जन्‍मेजय महोबे को महिला एवं बाल विकास विभाग का संचालक बनाया गया है। महोबे नागरिक आपूर्ति निगम के संचालक की मौजूदा जिम्‍मेदारी के साथ महिला बाल विकास का अतिरिक्‍त प्रभार सौंपा गया है।

विजय दयाराम को राष्‍ट्रीय ग्रामीण स्‍वास्‍थ्‍य मिशन का प्रबंध संचालक बनाया गया है। इसी तरह प्रतिष्‍ठा ममगाई को नगर निगम आयुक्‍त कोरबा से हटाकर बस्‍तर जिला पंचायत का सीईओ बनाया गया है।  

दो आईएएस बिना विभाग के मंत्रालय में पदस्‍थ किए गए

सरकार ने दो आईएएस अफसरों को मंत्रालय में पदस्‍थ किया, लेकिन उन्‍हें कोई जिम्‍मेदारी नहीं दी गई है। इनमें जगदीश सोनकर और कुमार विश्‍वरंजन शामिल हैं। सोनकर अभी राष्‍ट्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मिशन के प्रबंधन संचालक हैं, जबकि विश्‍वरंजन दंतेवाड़ा जिला पंचायत के सीईओ हैं।

जानिए.. किसे बनाया गया सूरजपुर का एसपी

सरकार ने आज सुबह ही सूरजपुर एसपी का भी ट्रांसफर किया है। सूरजपुर एसपी एमआर अहिरे को पीएचक्‍यू बुला लिया गया है। उनके स्‍थान पर प्रशांत ठाकुर को सूजरपुर का एसपी बनाया गया है।

यह भी पढ़ि‍ए…  छत्‍तीसगढ़ के किस डीजीपी को समय से पहले छोड़ना पड़ा था पद

Copyright © All rights reserved. | Developed & Hosted By: Simpli Life .