IAS Transfer CG IAS ट्रांसफर ब्रेकिंग: दुर्ग, धमतरी कलेक्टर, रायपुर निगम आयुक्त समेत 5 आईएएस का ट्रांसफर

IAS Transfer रायपुर। राज्य सरकार ने आज पांच आईएएस अफसरों का ट्रांसफर आर्डर जारी किया है। इसमें दुर्ग और धमतरी कलेक्टर के साथ रायपुर नगर निगम और रायपुर पंचायत प्रभावित हुआ है।
सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से जारी आदेश के अनुसार अभिजीत सिंह (2012) विशेष सचिव, गृह व जेल विभाग तथा अति. प्रभार विशेष सचिव, चिकित्सा शिक्षा विभाग, सचिव, लोक सेवा आयोग को अस्थायी रुप से आगामी आदेश पर्यन्त कलेक्टर, जिला-दुर्ग के पद पर पदस्थ किया गया है।
IAS Transfer अबिनाश मिश्रा, (2018), आयुक्त, नगर पालिक निगम, रायपुर तथा अति. प्रभार प्रबंध संचालक, स्मार्ट सिटी, रायपुर को अस्थायी रूप से आगामी आदेश तक कलेक्टर, जिला-धमतरी के पद पर पदस्थ किया गया है।
रेना जमील, (2019), उप सचिव, वाणिज्य एवं उद्योग विभाग को उनके वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ सचिव, लोक सेवा आयोग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
IAS Transfer विश्वदीप, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत रायपुर को अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यन्त आयुक्त, नगर पालिक निगम, रायपुर के पद पर पदस्थ करते हुए प्रबंध संचालक, स्मार्ट सिटी, रायपुर का अति. प्रभार सौंपा गया है। कुमार बिश्वरंजन, (2020), चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर, चिप्स को अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यन्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत, रायपुर के पद पर पदस्थ किया गया है।
