राज्य

CG DGP छत्‍तीसगढ़ में अगले सप्‍ताह नए डीजीपी की नियुक्ति, केवल 8 दिन बचा है जुनेजा का कार्यकाल

CG DGP रायपुर। छत्‍तीसगढ़ के डीजीपी अशोक जुनेजा का कार्यकाल केवल 8 दिन का बचा है। 5 फरवरी से पहले नए डीजीपी के नाम का ऐलान हो जाएगा। छत्‍तीसगढ़ के नए डीजीपी की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। डीजीपी बनने योग्‍य अफसरों की सूची केंद्रीय गृह मंत्रालय के जरिये संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) को भेज दी गई है।

CG DGP दूसरी बार एक्‍सटेंशन को लेकर संशय

इस बीच डीजीपी अशोक जुनेजा को दूसरी बार एक्‍सटेंशन दिए जाने की भी चर्चा चल रही है। अशोक जुनेजा को एक्‍सटेंशन दिए जाने के पक्ष में तर्क यह दिया जा रहा है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अगले साल मार्च तक नक्‍सलवाद को खत्‍म करने का ऐलान कर रखा है। डीजीपी अशोक जुनेजा के नेतृत्‍व में छत्‍तीसगढ़ पुलिस नक्‍सलियों के खिलाफ बेहद आक्रामक है और पुलिस को लगातार बड़ी सफलताएं मिल रही है। इसे देखते हुए कहा जा रहा है कि जुनेजा को फिर एक बार छह महीने का एक्‍सटेंशन मिल सकता है।

सरकार के उच्‍च पदस्‍थ सूत्र अशोक जुनेजा को दूसरी एक्‍सटेंशन दिए जाने की संभावना से इन्‍कार कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि नए डीजीपी की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। डीजीपी के पद के योग्‍य की लिस्‍ट यूपीएससी को भेजी जा चुकी है।

CG DGP ये हैं छत्‍तीगसढ़ के डीजीपी पद के लिए संभावित नाम

छत्‍तीसगढ़ के डीजीपी के लिए संभावित नामों में डीजी पवन देव और अरुण देव गौतम का नाम सबसे ऊपर है। दोनों एक ही बैच के हैं। वरिष्‍ठता के लिहाज से देखा जाए तो इन्‍हीं दोनों में से कोई एक डीजीपी बनेगा। हालांकि पैनल में डीजी जेल हिमांशु गुप्‍ता के साथ अब हाल ही में सेवा में बहाल किए गए जीपी सिंह का नाम भी अब जुड़ चुका है।

अफसरों के अनुसार फरवरी की शुरुआत में विभागीय पदोन्‍नति समिति (डीपीसी) की बैठक नई दिल्‍ली में हो सकती है। इस बैठक में प्रदेश के नए डीजीपी का फैसला होगा।

छत्‍तीसगढ़ के शिल्‍पकार पंडीराम मंडावी को पद्मश्री, जानिए.. कौन हैं पंडिराम मंडावी

Back to top button