December 12, 2024

Chatur Post

केवल सरोकार की खबर

IMA CG: प्राइवेट अस्पताल और डॉक्टर्स की समस्याओं को लेकर ACS हेल्थ से मिला BJP और IMA का प्रतिनिधिमंडल


IMA CG: रायपुर। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) और भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के सदस्यों ने एसीएस मनोज कुमार पिंगुआ से मुलाकात कर प्राइवेट अस्पताल और डॉक्टर्स की मांगों और समस्याओं के संबंध में चर्चा की।
पूर्व विधायक और भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक डॉ. विमल चोपड़ा के नेतृत्व में एसीएस से मिलने पहुंचे प्रतिनिधिमंडल ने आयुष्मान योजना का बकाया भुगतान, योजना का पैकेज रिवाइज करने सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा की।
चर्चा कर स्वास्थ्य व चिकित्सा क्षेत्र की मांगें रखी तथा निम्न बिंदु रखे जिनमें…

  1. आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत लंबित भुगतान और आगामी भुगतान के लिए निश्चित योजना बनाकर उसका कड़ाई से पालन किया जाए।
  2. विगत लंबे समय से आयुष्मान भारत के पैकेज की समीक्षा नहीं की गई अतः समीक्षा कर दर को परिवर्तित किया जाए।
  3. नर्सिंग होम एक्ट में 30 बिस्तरों के अस्पताल को छूट देने की स्वीकृति के बाद भी इसके नियमों का निर्धारण नहीं किया गया।
  4. एम.बी.बी.एस. के बाद इंटर्नशिप पूर्ण कर चुके छात्रों की BOND अवधि तत्काल प्रारंभ करें और पोस्टिंग न देने पर अवधि में उतने माह की कमी की जाए।
  5. AIIMS रायपुर के छात्रों को छत्तीसगढ़ की PG सीट में प्रवेश से रोका जाए।
  6. PG counselling में upgradation की प्रक्रिया पूर्व की तरह लागू की जाए।
  7. एक चिकित्सक के दो से ज्यादा नर्सिंग होम या क्लीनिक में जाने पर लगे प्रतिबंध को हटाया जाए।
  8. PG छात्रों के ड्यूटी समय में सुधार किया जाए।
  9. ग्रामीण क्षेत्रों की PHC को प्राइवेट सेक्टर में देने पर विचार किया जाए।
  10. विभागीय चिकित्सकों को PG हेतु NOC एक माह के भीतर देने का प्रावधान किया जाए।
  11. पोस्ट ग्रेजुएट छात्रों के लिए सभी चिकित्सा महाविद्यालयों में छात्रावास का कमी है, जिसे दूर किया जाए।
  12. प्रदेश में शासकीय होम्योपैथी कॉलेज की स्थापना की जाए या एकमात्र होम्योपैथी कॉलेज को शासकीय अनुदान दिया जाए।
  13. ग्रामीण चिकित्सक जो वर्षों से बिना डिग्री के छोटा मोटा इलाज कर रहे हैं, उन्हें ट्रेनिंग देकर मान्यता प्राप्त बनाया जाए।
  14. आयुर्वेद चिकित्सकों की शासकीय सेवा में भर्ती की जाए।
    समस्याओं को सुनने के बाद प्रमुख सचिव पीगुआ ने मांगो को संज्ञान में लेते हुए कहा कि एक माह के भीतर आवश्यक रूप से समस्याओं के निराकरण का प्रयास किया जाएगा।
  15. IMA CG
    जिस पर प्रदेश चिकित्सा प्रकोष्ठ के सदस्यों ने कहा कि दो माह पहले वे स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल से मिलकर उनके समक्ष इन सभी मांगो रखा था, जिसपर स्वास्थ्य मंत्री ने सैद्धांतिक सहमति जताई थी और त्वरित कार्यवाही करने की बात कही थी, उस दौरान उनके सचिव चंदन भी उपस्थित थे, जिनके समक्ष सभी समस्याओं को अवगत कराया गया था।
    जिस पर एसीएस पीगुआ ने पूर्व सचिव चंदन से बात करते हुए समस्याओं के निराकरण की समीक्षा करते हुए जानकारी ली और कहा कि दोनों मामलों के समस्याओं के कार्यवाही के लिए आगे फाइल चला दी गई है।
Copyright © All rights reserved. | Developed & Hosted By: Simpli Life .