January 19, 2025

Chatur Post

केवल सरोकार की खबर

IMA Raipur के शपथ ग्रहण की तारीख तय, सीएम विष्‍णुदेव होंगे शामिल, प्रतिनिधियों ने दिया न्‍योता

IMA Raipur रायपुर। आईएमए रायपुर के नव निर्वाचित पदाधिकारी अध्यक्ष डॉ. कुलदीप सोलंकी, उपाध्यक्ष डॉ. केतन शाह, सचिव डॉ. संजीव श्रीवास्तव ने पूर्व विधायक और भाजपा प्रदेश संयोजक चिकित्सा प्रकोष्ठ डॉ. विमल चोपड़ा, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. सुरेन्द्र शुक्ला के नेतृत्व में 12 जनवरी को प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निवास कार्यालय पहुंच कर उनको 16 जनवरी को होने वाले आईएमए रायपुर के शपथ ग्रहण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने के लिए आमंत्रित किया।

IMA Raipur आईएमए के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री से विभिन्न विषयों पर चर्चा की। जिसके बाद मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने निमंत्रण पर सहर्ष सहमति देते हुए शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए स्वीकृति प्रदान की।

मुख्यमंत्री साय ने सभी नव निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि आईएमए चिकित्सकों का नेतृत्व करने वाला अग्रणी संगठन है, जो चिकित्सा क्षेत्र और स्वास्थ्य क्षेत्र के मुद्दों पर निराकरण का प्रयास करते हैं और मार्ग प्रशस्त करते हैं।

पूरे रायपुर अपितु भारत में आईएमए चिकित्सा जगत के विकास के लिए कार्यरत है, जिसमें अब आप लोग चिकित्सा क्षेत्र में नए नए कार्यों को आगे बढ़ाने का काम करेंगे नकएर सरकार की आयुष्मान भारत योजना के लाभ की जानकारी सभी क्षेत्रों तक पहुंचाने का कार्य करेंगे।

IMA Raipur मुख्यमंत्री ने शुभकामनाएं देते हुए आगे कहा कि प्रदेश सरकार आईएमए के साथ है और आयुष्मान योजना की भुगतान राशि लंबित है, उन्हें जल्द ही भुगतान करने का प्रयास किया जा रहा है। भेंट के दौरान डॉ. किशोर सिन्हा, डॉ. नरेंद्र अग्रवाल, डॉ.पीयू प्रकाश सक्सेना, डॉ. प्रतीक शर्मा और आशुतोष द्विवेदी उपस्थित रहे।

बता दें कि प्रदेश में पहली बार आईएमए के चुनाव में मतदान हुआ है। इससे पहले कभी भी मतदान की स्थित‍ि नहीं बनी थी। इसमें डॉ. कुलदीप सोलंकी अध्‍यक्ष, डॉ. केतन शाह उपाध्‍यक्ष और डॉ. संजीव श्रीवास्तव सचिव चुने गए हैं।

यह भी पढ़िए भूपेश बघेल ने सुनाई विष्णु देव साय के “भगवान राम” बनने की कहानी, भाजपा बोली गली दे रहे हैं….

Copyright © All rights reserved. | Developed & Hosted By: Simpli Life .