राज्य

IndiGO पावर कंपनी के अफसरों को उड़ान पर छूट, जानिए- कितनी मिलेगी रियायत

indiGo Bijli Company ke afasaron ko udan par chhoot, janie- kitani milegi riyayat

IndiGO  रायपुर। छत्‍तीसगढ़ की सरकारी बिजली कंपनी के अफसर अब घरेलू विमान सेवा का उपयोग रियायती दरों पर कर सकते हैं। अफसरों को ऑफिसियल यात्रा में अन्‍य सुविधाएं भी मिलेगी। कंपनी के अफसरों के अनुसार विमानन कंपनी मेसर्स इंटरग्लोब एविएशन (IndiGO) ने सीएसपीटीएसल को कॉर्पोरेट प्रस्ताव दिया था, जिसे कंपनी ने स्‍वीकार कर लिया है।   

जानिए.. हवाई टिकट पर कितनी मिलेगी छूट

कंपनी की तरफ से जारी सर्कुलर के अनुसार मानक सीटें शून्य शुल्क पर (छठी पंक्ति से आगे)। हालांकि, XL पंक्तियां  (पहली पंक्ति को छोड़कर) XL पंक्तियों के लिए घरेलू सीट शुल्क पर 50% तक की छूट पर उपलब्ध होंगी। उपलब्धता के अधीन, 50% तक की छूट पर फास्ट फॉरवर्ड।

IndiGO  कैंसिलेशन पर कितना कटेगा पैसा

 कंपनी के सर्कुलर के अनुसार घरेलू क्षेत्र की उड़ानों पर कोई कैंसिलेशन शुल्क नहीं लेगा। यदि बुकिंग निर्धारित प्रस्थान समय से 24 घंटे से 3 घंटे पहले तक रद्द की जाती है तो प्रति यात्री 499 रुपये का प्रशासनिक शुल्क लगाया जाएगा।

यदि बुकिंग निर्धारित प्रस्थान समय से 24 घंटे से अधिक पहले रद्द की जाती है तो INR 199 का शुल्क लगेगा। यदि बुकिंग निर्धारित प्रस्थान समय से 3 घंटे के भीतर रद्द की जाती है तो नो-शो शुल्क लगाया जाएगा।

इसी तरह निर्धारित प्रस्थान समय से 3 घंटे पहले तक पुनर्निर्धारण पर कोई शुल्क नहीं।

विमान में भोजन मिलेगा फ्री

जहाज पर निःशुल्क भोजन भी मिलेगा। सर्कुलर में कहा गया है कि आपको अधिक विकल्पों का लाभ उठाने के लिए अपनी पसंद का भोजन पहले से बुक करने की सलाह दी जाती है।

IndiGO  जानिए… कितना लगैज ले जा सकते हैं

10 किलोग्राम तक का हैंड बैगेज (1 पीस) और 15 किलोग्राम तक का चेक-इन बैगेज (1 पीस)।

कैसे मिलेगा किराया में छूट

इस छूट को प्राप्‍त करने के लिए कोड का उपयोग करना होगा। इंटरग्लोब एविएशन (IndiGO) के माध्यम से आधिकारिक काम के लिए हवाई यात्रा करने वाले पावर कंपनियों के सभी अधिकारी अब अपने ट्रैवल एजेंट से कॉर्पोरेट किराए का उपयोग करके की गई प्रत्येक बुकिंग के लिए प्रोमो कोड “CPWR1” लागू करके अपना टिकट बुक करने का आग्रह करेंगे। यह प्रस्ताव वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए मान्य होगा।

Back to top button