November 22, 2024

Chatur Post

केवल सरोकार की खबर

Industrial Policy 2024: नई औद्योगिक को लेकर उरला इंडस्ट्रीज एसोसिएशन की अच्‍छी पहल

1 min read

Industrial Policy 2024: रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य के आगामी औद्योगिक नीति 2024-29 के निर्माण के लिए वर्तमान सरकार कार्यरत है। सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ के औद्योगिक संगठनों से औद्योगिक नीति निर्माण के लिए सुझाव आमंत्रित किया गया है।


उरला इंडस्ट्रीज एसोसिएशन की तरफ से छत्‍तीगसढ़ की बनने वाली नई औद्योगिक पॉलिसी 2024-29 पर चर्चा और सुझाव के लिए छत्‍तीसगढ़ के प्रमुख औद्योगिक संगठनों के साथ रायपुर में बैठक आयोजित की गई।

इसमें 20 से ज्‍यादा संगठनों के प्रतिनिधि शामिल हुए।
उरला इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष अश्विन गर्ग ने बताया कि हमारे द्वारा अन्य समीपवर्ती राज्यों जैसे उड़ीसा, महाराष्ट्र, राजस्थान इत्यादि की इंडस्ट्रीयल पॉलिसी का अध्ययन कर उनके प्रमुख सुझावों को सम्मिलित करतें हुए प्रदेश के आगामी उद्योग पॉलिसी से संबंधित शासन को दिये जाने वाला सुझाव पत्र बनाया गया है।

जिसे बैठक में उपस्थित छत्‍तीसगढ़ के प्रमुख औद्योगिक संगठनों के सामने प्रस्तुत किया जिसे उपस्थित सभी संगठनो ने एक मत से अपनी स्वीकृति प्रदान की एवं उपस्थित संगठनो ने अपने-अपने सुझाव बैठक में रखें।
उरला इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष अश्विन गर्ग ने बताया कि सभी संगठनों के सुझावों को सम्मिलित करते हुए नई औद्योगिक पॉलिसी के लिए सुझाव पत्र राज्य शासन के समक्ष जल्द ही रखा जायेगा।

हम सभी चाहते है कि राज्य की औद्योगिक पॉलिसी ऐसी बने कि प्रदेश के सभी जिलों के साथ-साथ तहसील स्तर में भी MSME उद्योग स्थापित हो सकें एवं हमारा प्रदेश कृषि एवं वन संपदा बहुल्य है अतः कृषि आधारित उद्योग गांव-गांव में स्थापित हो जिससे प्रदेश का सुदृढ़ औद्योगिक विकास हो, स्थानीय लोगों को रोजगार मिले एवं शासन के राजस्व में भी वृद्धि हो।

Copyright © All rights reserved. | Developed & Hosted By: Simpli Life .