November 25, 2024

Chatur Post

केवल सरोकार की खबर

IPS अवस्थी, डांगी, छाबड़ा सहित कुछ और आला पुलिस अधिकारियों का तबादला

रायपुर। chaturpost.com (चतुरपोस्ट.कॉम)

प्रदेश के सबसे वरिष्ठ आईपीएस IPS डीएम अवस्थी सहित कई आला पुलिस अफसरों का सरकार ने तबादला कर दिया है।
सरकार के इस आदेश से रायपुर दुर्ग और सरगुजा रेंज भी प्रभावित हुआ है।


चंदखुरी पुलिस अकादमी के निदेशक के पद पर पदस्थ वरिष्ठ आईपीएस IPS डीएम अवस्थी को ईओडब्ल्यू एसीबी की जिम्मेदारी दी गई है।
वही ऐसी भी ईओडब्ल्यू के मौजूदा प्रमुख IPS शेख आरिफ हुसैन को रायपुर रेंज का आईजी बनाया गया है लेकिन उनके रेंज में रायपुर जिला को शामिल नहीं किया गया है। रायपुर जिले की जिम्मेदारी आईजी IPS अजय यादव को दी गई है।
सरगुजा रेंज के मौजूदा आईजी अजय यादव को राज्य के खुफिया विभाग का प्रमुख बनाया गया है। साथियों से उन्हें रायपुर जिला का भी प्रभार सौंपा गया है।
नहीं बिलासपुर रेंज से हटाए गए आईजी IPS रतनलाल डांगी को डीएम अवस्थी के स्थान पर चंदखुरी स्थित पुलिस अकादमी का निदेशक बनाया गया है।
राज्य के खुफिया विभाग के मौजूदा प्रमुख IPS आनंद छाबड़ा को दुर्ग रेंज के आईजी बनाया गया है। जबकि दुर्ग रेंज के मौजूदा है आईजी IPS बद्रीनारायण मीणा को बिलासपुर का आईजी बनाया गया है।
IPS रामगोपाल गर्ग को सरगुजा रेंज का प्रभारी आईजी बनाया गया है। गर्ग अभी राजनांदगांव के डीआईजी हैं।

Copyright © All rights reserved. | Developed & Hosted By: Simpli Life .