मुख्य पृष्ठ

IPS Cadre Review छत्‍तीसगढ़ में बढ़ गए IPS के 11 पद: SPS को कितना होगा फायदा, पढ़ें डिटेल में…

IPS Cadre Review chhattisgarh me badh gae ips ke 11 pad: sps ko kitana hoga fayada, padhen detail me...

IPS Cadre Review रायपुर। छत्‍तीसगढ़ कैडर में आईपीएस अफसरों की संख्‍या बढ़ा गई है। केंद्र सरकार ने कैडर रिव्‍यू के बाद राज्‍य में आईपीएस अफसरों की संख्‍या में बढ़ा दी है। इसमें राज्‍य में बने नए जिलों में एसपी के पद भी शामिल हैं। हालांकि सभी नए जिलों में एसपी के पद स्‍वीकृत नहीं किए गए हैं। इसी तहर राजनांदगांव रेंज को भी फिलहाल मंजूरी नहीं मिली है।

छत्‍तीसगढ़ कैडर में आईपीएस अफसरों की संख्‍या

छत्‍तीसगढ़ कैडर में आईपीएस अफसरों के स्‍वीकृत पदों में बढ़ोतरी की गई है। केंद्र सरकार ने रिव्‍यू के बाद राज्‍य कैडर में आईपीएस के 11 नए पदों को मंजूरी दी है। इससे छत्‍तीसगढ़ में आईपीएस अफसरों के स्‍वीकृत पदों की संख्‍या बढ़कर 153 हो गई है। छत्‍तीसगढ़ कैडर में वर्तमान में आईपीएस अफसरों के स्‍वीकृत पदों की संख्‍या 142 है।

IPS Cadre Review  जानिए..  IPS कैडर रिव्‍यू से राज्‍य पुलिस को कितना होगा फायदा

आईपीएस कैडर रिव्‍यू का लाभ राज्‍य पुलिस सेवा के अफसरों को भी मिलेगा। कैडर रिव्‍यू में पदोन्‍नति से भरे जाने वाले पदों को भी बढ़ा दिया गया है। वर्तमान में स्‍वीकृत 142 पदों में 99 पद सीधी भर्ती वाले हैं, जबकि 43 पद पदोन्‍नति से भरे जाने वाले हैं। कैडर रिव्‍यू के बाद सीधी भर्ती वाले पदों की संख्‍या 99 से बढ़ाकर 107 कर दी गई है। वहीं, पदोन्‍नति से भरे जाने वाले पदों की संख्‍या 43 से बढ़ाकर 46 कर दी गई है।

इन नए जिलों में एसपी के पदों को मिली मंजूरी

छत्‍तीसगढ़ के 33 में से 31 जिलों में एसपी के पद स्‍वीकृत किए गए हैं। नए बने जिलों में जहां एसपी के पद स्‍वीकृत किए गए हैं उनमें जीपीएम, सक्‍ती, एमसीबी और केसीजी शामिल है। इसके साथ ही डीआईजी के भी नए पद मंजूर किए गए हैं।

IPS Cadre Review  राजनांदगांव रेंज को नहीं मिली मंजूरी

छत्‍तीसगढ़ में पुलिस रेंज की संख्‍या छह है। इसमें रायपुर, बिलासपुर, सरगुजा, दुर्ग और बस्‍तर के साथ राजनांदगांव शामिल हैं। इनमें राजनांदगांव नया आईजी रेंज है। इस रेंज का गठन पिछली सरकार के कार्यकाल में हुआ था। मौजूदा कैडर रिव्‍यू में इस रेंज को मंजूरी नहीं मिली है।

छत्‍तीसगढ़ में रैंकवार आईपीएस अफसरों के स्‍वीकृत पद

छत्‍तीसगढ़ कैडर में आईपीएस के स्‍वीकृत पदों में डीजी के दो और एडीजी के सात पद शामिल हैं। वहीं, पांच रेंज के साथ आईजी के 11 पद स्‍वीकृत हैं। इसी तरह डीआईजी के 14 पद स्‍वीकृत हैं। इनमें राजनांदगांव डीआईजी के साथ कांकेर, और दंतेवाड़ा शामिल है।

IPS Cadre Review  जानिए.. क्‍या होता है एक्‍स कैडर पद

आईपीएस के स्‍वीकृत पदों के साथ राज्‍य सरकार एक्‍स कैडर पद बनाती है। जैसे राज्‍य कैडर में डीजी रैंक के दो पद स्‍वीकृत हैं तो राज्‍य सरकार दो और पदों को मंजूर कर सकती है। इस तरह राज्‍य में डीजी रैंक के चार अफसरों की पदस्‍थापना की जा सकती है। यही फार्मूला सभी कैडर के पदों पर लागू होता है।

देखिए छत्‍तीसगढ़ में आईपीएस के स्‍वीकृत पदों की पूरी सूची

पदसंख्‍या
पुलिस महानिदेशक, छत्तीसगढ़1
पुलिस महानिदेशक, प्रशिक्षण और महानिदेशक, राज्य पुलिस अकादमी, छत्तीसगढ़1
पुलिस अपर महानिदेशक-आसूचना1
पुलिस अपर महानिदेशक – प्रशासन और चयन1
पुलिस अपर महानिदेशक वित्त, आयोजना, प्रोविजनिंग और तकनीकी सेवाएं1
पुलिस अपर महानिदेशक – CAF  1 
पुलिस अपर महानिदेशक- जेल एवं सुधारात्मक सेवाएं1
पुलिस अपर महानिदेशक, CID/AJK/सतर्कता1
पुलिस अपर महानिदेशक, OPS/SIB/STF1
पुलिस महानिरीक्षक, रायपुर रेंज1
पुलिस महानिरीक्षक, बिलासपुर रेंज1
पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज1
पुलिस महानिरीक्षक, कानून एवं व्यवस्था/सुरक्षा1
पुलिस महानिरीक्षक, प्रशिक्षण1
पुलिस महानिरीक्षक, सरगुजा रेंज1
पुलिस महानिरीक्षक, सीएएफ-11
पुलिस महानिरीक्षक, EOW एवं ACB1
पुलिस महानिरीक्षक, होम गार्ड्स/अग्रिशमन सेवाएं/आपदा प्रबंधन1
पुलिस महानिरीक्षक, दुर्ग रेंज1
पुलिस महानिरीक्षक, STF एवं ऑपरेशन्स1
पुलिस उप महानिरीक्षक-आसूचना1
पुलिस उप महानिरीक्षक-प्रशासन1
पुलिस उप महानिरीक्षक- CAF मुख्यालय एवं केंद्रीय रेंज1
पुलिस उप महानिरीक्षक- वित्त एवं आयोजना1
पुलिस उप महानिरीक्षक- CID/सतर्कता1
पुलिस उप महानिरीक्षक- AJK/महिला प्रकोष्ठ1
पुलिस उप महानिरीक्षक- SIB1
पुलिस उप महानिरीक्षक- विशेष कार्यबल1
पुलिस उप महानिरीक्षक- CAF, सरगुजा रेंज1
पुलिस उप महानिरीक्षक- दांतेवाड़ा रेंज1
पुलिस उप महानिरीक्षक-CAF बस्तर रेंज1
पुलिस उप महानिरीक्षक- भ्रष्टाचार रोधी एवं वन कल्याण कॉलेज (CTZW), कांकेर1
पुलिस उप महानिरीक्षक-राजनंदगांव रेंज1
पुलिस उप महानिरीक्षक-कांकेर रेंज1
पुलिस अधीक्षक- रायपुर1
पुलिस अधीक्षक- धामतरी1
पुलिस अधीक्षक- महासमुंद1
पुलिस अधीक्षक- दुर्ग1
पुलिस अधीक्षक- राजनंदगांव1
पुलिस अधीक्षक- कवर्धा1
पुलिस अधीक्षक- बिलासपुर1
पुलिस अधीक्षक- जांगीर1
पुलिस अधीक्षक- कोरबा1
पुलिस अधीक्षक- रायगढ़1
पुलिस अधीक्षक- जगदलपुर1
पुलिस अधीक्षक- दांतेवाड़ा1
पुलिस अधीक्षक- कांकेर1
पुलिस अधीक्षक- जशपुर1
पुलिस अधीक्षक- सरगुजा1
पुलिस अधीक्षक- कोरिया1
पुलिस अधीक्षक- बलरामपुर1
पुलिस अधीक्षक- बीजापुर1
पुलिस अधीक्षक- नारायणपुर1
पुलिस अधीक्षक- सूरजपुर1
कमांडेंट सीएएफ बटालियन10
पुलिस अधीक्षक- सुकमा1
पुलिस अधीक्षक- कोंडागांव1
पुलिस अधीक्षक गरियाबंद1
पुलिस अधीक्षक- बलोद1
पुलिस अधीक्षक- बलोद बाजार1
पुलिस अधीक्षक- बेमेतारा1
पुलिस अधीक्षक- मुंगेली1
कमांडेंट सीएएफ (11वें से 18वें बीएन तक)-8 बीएनएस1
एआईजी, सीआईडी1
पुलिस अधीक्षक-गौरेला-पेंद्रा-मारवाही1
पुलिस अधीक्षक- शक्ति1
पुलिस अधीक्षक- महेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर1
पुलिस अधीक्षक- खैरागढ़-छुईखादान- गंडाई1
Back to top button