September 21, 2024

Chatur Post

केवल सरोकार की खबर

IPS-IAS: छत्‍तीसगढ़ में गजब का सिस्‍टम: सीनियर IPS का भाग्‍य लिख रहे जूनियर IAS, जानिए..क्‍या है पूरा मामला

1 min read

IPS-IAS: रायपुर। छत्‍तीसगढ़ के कई जिलों में वरिष्‍ठ आईएएस अफसर का भाग्‍य जूनियर आईएएस अफसरों के हाथों में है। हम ऐसा क्‍यों कह रहे हैं, यह जानने से पहले यह समझ लीजिए कि दोनों सेवा के अफसरों का चयन कैसे होता है।

देश का पूरा प्रशासनिक सिस्‍टम चलाने वाले आईएएस और आईपीएफ एक ही तरीके और परीक्षा से चुन कर आते हैं। दोनों कैडर के अफसर संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) के जरिये चुने जाते हैं। परीक्षा में शामिल हजारों में से केवल कुछ सौ लोगों का ही चयन होता है। मैरिट सूची में टॉप पर रहने वालों को आईएएस और उसके बाद के लोगों को आईपीएस बनते हैं।

IPS-IAS: कई ऐसे मामले भी हैं जिनमें मैरिट सूची में टॉप पर रहने वाले जो आईएएस बन सकते हैं, लेकिन आईपीएस बन जाते हैं। यह बताने के पीछे मक्‍सद यह समझाना है कि दोनों ही सेवा एक समान है। दोनों में से किसी भी सेवा को कम या ज्‍यादा नहीं कहा जा सकता।

सीनियर चाहे वह आईएएस हो या आईपीएस वह सीनियर ही माना जाएगा, चाहें किसी भी सेवा का अफसर हो। इस बात का ध्‍यान केंद्र और राज्‍य सरकारें भी रखती हैं। यही वजह है कि कुछ अपवादों को छोड़ दें तो ज्‍यादातर राज्‍यों में डीजीपी का पद मुख्‍य सचिव से जनियर आईपीएस को ही दिया जाता है, क्‍योंकि मुख्‍य सचिव पूरे प्रशासनिक सिस्‍टम का चीफ होता है।

IPS-IAS: बहरहाल, अब अपने मूल बात पर लौटते हैं और बताते हैं कि कैसे छत्‍तीसगढ़ में जूनियर आईएएस, सीनियर आईपीएस का भाग्‍य लिख रहे हैं। तो इस बात को समझने से पहले इसकी एक अहम कड़ी को जान लीजिए। वह कड़ी है एसीआर, यानी वार्षिक गोपनीय चरित्रावली।

पदोन्‍नति से लेकर पदस्‍थापना तक में एसीआर का बड़ा महत्‍व होता है। एसीआर देख कर रही केंद्र सरकार प्रतिनियुक्ति  की अनुमति देती है। मुख्‍य सचिव और डीजीपी के पद पर नियुक्ति भी एसीआर के आधार पर होती है।

एसीआर हमेशा वरिष्‍ठ अफसर लिखते हैं। जिलों में कलेक्‍टर का पद वरिष्‍ठ होता है। ऐसे में पुलिस अधीक्षक के एसीआर पर आईजी से पहले कलेक्‍टर साइन करते हैं।

राज्‍य में यहीं पर गड़बड़ी है। प्रदेश के ऐसे 13 जिले हैं, जहां के कलेक्‍टर पुलिस अधीक्ष से जूनियर बैच के हैं। दो जिले तो ऐसे हैं, जहां के कलेक्‍टर एसपी से 7 साल जूनियर हैं। एसपी साहब के बैच मैट डीआईजी रैंक पर पहुंच गए हैं।

जानिए.. ऐसे जहां एसपी से जूनियर हैं कलेक्‍टर

छत्‍तीसगढ़ के 33 जिलों में से केवल चार जिले ऐसे हैं, जहां कलेक्‍टर और एसपी एक बैच के हैं। एक जिला में एसपी राज्‍य पुलिस सेवा के हैं, वे आईपीएस नहीं है। 13 जिलों में कलेक्‍टर एसपी से जूनियर बैच के हैं।

सबसे ज्‍यादा अंतर गरियाबंद जिला में है। वहां के एसपी 2009 बैच के हैं, जबकि कलेक्‍टर 2016 बैच के हैं।  इसी तरह सूरजपुर के एसपी 2010 बैच के हैं और कलेक्‍टर 2017 बैच के हैं। मुंगेली में यह अंतर 3 साल का है। इसी तरह बाकी जिलों में भी एक से 2 साल का अंतर है।

IPS-IAS: कुछ साल पहले इसको लेकर हुआ था विवाद

  एसपी से जूनियर रैंक के अफसरों को कलेक्‍टर बनाए जाने को लेकर कुछ साल पहले भी विवाद हुआ था। कुछ आईपीएस अफसरों ने एसोसिएशन के जरिये सरकार के सामने अपनी आपत्ति दर्ज कराई थी। इस पर तुरंत तो कुछ नहीं हुआ, लेकिन धीरे-धीरे सरकार ने इसे काफी हद तक ठीक कर दिया था।

यह भी पढ़ि‍ए… सीआरपीएफ, बीएसएफ सहित अर्द्ध सैनिक बलों में बम्‍पर भर्ती

मनेन्द्रगढ़डी. राहुल वेंकट2015चन्द्रमोहन सिंह 2014
कोरियाचंदन संजय त्रिपाठी2016सूरज सिंह परिहार2015
सूरजपुररोहित व्यास2017एम. आर. अहिरे2010
बलरामपुररिमिज‍युस एक्‍का  2011राजेश अग्रवाल2012
सरगुजाविलास संदिपान2011 योगेश पटेल2018
जशपुररवि मित्‍तल2016शशि मोहन सिंह2012
रायगढ़कार्तिकेय गोयल2010दिव्यांग कुमार पटेल2014
सारंगढ़धर्मेश कुमार साहू2010पुष्कर शर्मा2018
कोरबाअजीत वसंत2013सिध्दार्थ तिवारी2015
गौरेलालीना कमलेश मंडावी2016भावना गुप्ता2014
बिलासपुरअवनीश शरण 2009रजनेश सिंह 2012
मुंगेलीराहुल देव2016भोजराम पटेल2013
जांजगीरआकाश छिकारा 2017विवेक शुक्ला2012
सक्तीअमृत विकास तोपनो2014अंकिता शर्मा2018
महासमुंदविनय कुमार2016अशुतोष सिंह2012
बलौदाबाजारदीपक सोनी2011विजय अग्रवाल2012
रायपुरगौरव कुमार सिंह 2013संतोष कुमार सिंह2011
गरियाबंददीपक अग्रवाल 2016ऐ. तुकाराम काम्बले2009
धमतरीनम्रता गांधी 2013आंजनेय वार्ष्णेय2018
बालोदइन्द्रजीत सिंह 2013सरजू राम भगत      राज्‍य सेवा
दुर्गऋचा प्रकाश चौधरी 2014जितेन्द्र शुक्ला2013
बेमेतरारणबीर शर्मा2012रामकृष्ण साहू2012
कबीरधामजन्‍मेजय महोबे2011डॉ. अभिषेक पल्लव2013
खैरागढ़चंद्रकांत वर्मा2017त्रिलोक बंसल2016
राजनांदगांवसंजय अग्रवाल2012मोहित गर्ग2013
मोहलाएस.जयवर्धन2014रत्ना सिंह2019
कांकेर नीलेश कुमार महादेव2011इंदिरा कल्याण एलेसेला           2011
कोण्डागांवकुणाल दुदावत2017येदुवेल्ली अक्षय कुमार2018
नारायणपुरबिपिन मांझी2009प्रभात कुमार2019
बस्तरहरीष एस.2015शलभ कुमार सिन्हा2014
दंतेवाडामयंक चतुर्वेदी2017गौरव रामप्रवेश राय2019
बीजापुरसंबित मिश्रा2018जितेन्द्र कुमार यादव2018
सुकमादेवेश कुमार ध्रुव2018चौहान किरण गंगाराम2018

हमसे संपर्क करें- चतुरपोस्‍ट में प्रकाशित किसी भी खबर को लेकर कोई आपत्ति, शिकायत या सुझाव हो तो हमें chaturpost@gmail.com पर मेल करें।

You may have missed

Copyright © All rights reserved. | Developed & Hosted By: Simpli Life .