IPS Transfer : सोशल मीडिया पर सक्रिय इस एसपी सहित 15 IPS का तबादला
1 min readरायपुर। Chaturpost.com (चतुरपोस्टम.कॉम)
IPS Transfer आदेश जारी हुआ है। सरकार ने शुक्रवार को राज्यI के 15 IPS अफसरों का तबादला कर दिया है। इनमें सोशल मीडिया में सक्रिय रहने वाले एक एसपी भी शामिल हैं। शुक्रवार को जारी गृह विभाग से जारी IPS Transfer आदेश के अनुसार दुर्ग, कबीरधाम, बेमेतरा, सूरजपुर, बलरामपुर, सरगुजा, कांकेर, कोंडगांव, सुकमा, दंतेवाड़ा व मोहला-मानपुर जिला के एसपी भी प्रभावित हुए हैं।
IPS Transfer पल्लधव भेजे गए कबीरधाम
दुर्ग जिला के एसपी अभिषेक पल्लव को कबीरधाम भेज दिया गया है। बता दें कि दुर्ग प्रदेश का वीवीआईपी जिला है। मुख्य मंत्री और गृह मंत्री इसी जिले से आते हैं। पल्लव के स्थान पर शलभ कुमार सिन्हा को दुर्ग का नया एसपी बनाया गया है। सिन्हा। 2014 बैच के आईपीएस हैं। वहीं, पल्लव 2013 बैच के हैं। ऐसे में पल्व्हा के कबीधाम जैसे छोटे जिले में भेजे जाने को लेकर चर्चाओं का बाजार गरम हो रहा है।
IPS Transfer लाल उमेंद को मिला बलरामपुर जिला
कबीरधाम के एसपी डॉ. लाल उमेंद सिंह को बलरामपुर जिला की कमान सौंपी गई है। बेमेतरा एसपी आई. कल्याण एलेसेला को सरगुजा संभाग के सूरजपुर जिला की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं, मनेंद्रगढ़- चिरमिरी जिला के एसपी टीआर कोशिमा को राज्य सशस्त्र बल की दूसरी वाहिनी का सेनानी बनाया गया है। इस वाहिनी का मुख्यालय बिलासपुर में है।
IPS Transfer लूप लाइन में गए सूरजपुर एसपी
सूरजपुर एसपी राम कृष्ण साहू को भी सरकार ने लूप लाइन में भेज दिया है। साहू को 13वीं वाहिनी का सेनानी बनाया गया है। इसी तरह बलारमपुर एसपी मोहित गर्ग को सशस्त्र बल की 19वीं वाहिनी का सेनानी बनाकर जगदपुर भेज दिया गया है।
IPS Transfer गुप्ता को मिली बेमेतरा की जिम्मेदारी
सरगुजा जिले की जिम्मेदारी संभाल रही महिला आईपीएस भावना गुप्ता को को बेमेतरा जिला का एसपी बनाया गया है। वहीं, कोंडागांव एसपी दिव्यांग कुमार पटले को कांकेर का एसपी बनाया गया है।
इसी तरह सिद्धार्थ तिवारी को दंतेवाड़ा से मनेंद्रगढ़- चिरमिरी भेजा गया है।
सुनील शर्मा को सुकमा से सीधे सरगुजा का एसपी बनाकर भेजा गया है।
चव्हान किरण गंगाराम को सुकमा का एसपी बनाया गया है। वे अभी सुकमा में ही एएसपी के पद पर पदस्थ हैं।
येदुवेल्ली अक्षय कुमार को कोंडगांव जिला की जिम्मेदारी दी गई है। वे अभी मोहला-मानपुर के एसपी हैं।
गौरव रामप्रवेश राय को दंतेवाड़ा का एसपी बनाया गया है। राय अभी एसीबी मुख्यालय में पदस्थ हैं।
रत्ना सिंह को मोहला-मानपुर का एसपी बनाया गया है। वे अभी एएसपी भानुप्रतापुर हैं।