November 13, 2024

Chatur Post

केवल सरोकार की खबर

IPS Transfer: ADG काबरा, IG छाबड़ा समेत इन IPS अफसरों को मिली नई जिम्‍मेदारी…

1 min read
IPS Transfer: ADG काबरा, IG छाबड़ा समेत इन IPS अफसरों को मिली नई जिम्मेकदारी...

IPS Transfer: रायपुर। छत्‍तीसगढ़ कैडर के आईपीएस अफसरों को सरकार ने नई जिम्‍मेदारी दी है। गृह विभाग ने आज रात को आईपीएस अफसरों का पोस्टिंग आर्डर जारी किया है। इसमें चार आईपीएस अफसरों के नाम शामिल हैं।

राज्‍य कैडर के जिन चार आईपीएस अफसरों का पोस्टिंग आर्डर जारी किया गया है वे सभी पुलिस मुख्‍यालय में पदस्‍थ हैं, लेकिन उनके पास अभी किसी तरह की जिम्‍मेदारी नहीं है। इनमें केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे ध्रुव गुप्‍ता भी शामिल हैं।

यह भी पढ़ि‍ए- छत्‍तीसगढ़ में टलेगा निकाय चुनाव, विष्‍णुदेव सरकार ने जारी किया अध्‍यादेश

IPS Transfer: आईपीएस की पदस्‍थपना सूची में पहला नाम एडीजी दीपांशु विजय काबरा का है। आईपीएस काबरा को अजाक और प्रशिक्षण की जिम्‍मेदारी दी गई है। बता दें कि कांग्रेस सरकार में काबरा सीपीआर के पद पर थे। सत्‍ता परिवर्तन के बाद उन्‍हें हटा दिया गया। इसके बाद से वे लंबे समय से बिना विभाग के ही पीएचक्‍यू में पदस्‍थ थे।

IPS Transfer: आईपीएस पदस्‍थाना सूची में दूसरा नाम आईजी डॉ. आनंद छाबड़ा का है। डॉ. छाबड़ा को आईजी ट्रेनिंग की जिम्‍मेदारी दी गई है। डॉ. छाबड़ा कांग्रेस सरकार में खुफिया विभाग के चीफ थे। अभी वे भी बिना विभाग के पीएचक्‍यू में पदस्‍थ हैं।

CG Police के ADG विवेकानंद, IG अमरेश मिश्रा, SSP व 2 SP सहित 183 जवानों को MHA ने की पद देने की घोषणा

IPS Transfer इस सूची में तीसरा नाम 2005 बैच के आईपीएस ध्रुव गुप्‍ता का है। गुप्‍ता को सीसीटीएनएस और एससीआरबी की जिम्‍मेदारी दी गई है। गुप्‍ता लंबे समय से केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर थे। हाल ही में वे छत्‍तीसगढ़ लौटे हैं।

इसके साथ ही डीआईजी अरविंद कुजूर का भी नाम इस लिस्‍ट में है। कुजूर को एसीएफ यानी छत्‍तीसगढ़ राज्‍य सशस्‍त्र बल का डीआईजी बनाया गया है। 2010 बैच के आईपीएस कुजूर भी अभी पीएचक्‍यू में ही पदस्‍थ हैं।

IPS Transfer यह भी पढ़ि‍ए- छत्‍तीसगढ़ में अब तक हुए 5 एनकाउंटरों की पूरी कहानी..

छत्‍तीसगढ़ की दुर्ग पुलिस ने शुक्रवार को एक अपराधी अमित जोश को एनकाउंटर में ढेर कर दिया है। छत्‍तीसगढ़ राज्‍य निर्माण के बाद से यह पांचवां एनकाउंटर है। इन पांच में से चार एनकाउंटर दुर्ग जिला पुलिस ने की किया है। छत्‍तीसगढ़ में पहला एनकाउंटर कब और किसका हुआ था, अब तक कब-कब एनकाउंटर हुआ है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

यह भी पढ़ि‍ए- नगरीय निकाय चुनाव में बड़े बदलाव की तैयारी में साय सरकार

छत्‍तीसगढ़ की विष्‍णुदेव साय सरकार इस बार नगरीय निकाय चुनाव में बड़ा बदलाव करने जा रही है। इसके संकेत सरकार ने दो अध्‍यादेशों के जरिये दे दिया है। डिप्‍टी सीएम और नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव ने भी इस बदलाव को लेकर संकेत दिया है। जानिए.. नगरीय निकाय चुनावों में क्‍या बदलाव करने जा रही है सरकार

Copyright © All rights reserved. | Developed & Hosted By: Simpli Life .