December 12, 2024

Chatur Post

केवल सरोकार की खबर

IPS Transfer: रायपुर SSP संतोष सिंह की छुट्टी, 4 IPS का ट्रांसफर, दो जिलों के एसपी हुए प्रभावित

CG IPS Transfer: छत्तीैसगढ़ पुलिस के IPS अधिकारियों का ट्रांसफर, डीआईजी, एसपी और एएसपी रैंक के अफसर हुए प्रभावित

IPS Transfer: रायपुर। राजधानी रायपुर में बढ़ते अपराध की गाज एसएसपी पर गिरी है। सरकार ने रायपुर एसएसपी संतोष सिंह को हटा दिया है। रायपुर से हटाए गए 2011 बैच के आईपीएस संतोष सिंह को पुलिस मुख्‍यालय में पदस्‍थ किया गया है।

संतोष सिंह के स्‍थान पर डॉ. लाल उमेद सिंह को रायपुर का नया एसपी बनाया गया है। 2011 बैच के आईपीएस डॉ. सिंह इस वक्‍त मुख्‍यमंत्री सुरक्षा में तैनात हैं। डॉ. सिंह रायपुर की पुलिसिंग से अच्‍छी तरह  परिचित है। वे यहां सीएसपी और एडिशनल एसपी के पद पर काम कर चुके हैं।

सरकार ने कोरिया एसपी सूरज सिंह परिहार को भी हटा दिया है। 2015 बैच के आईपीएस सूरज सिंह परिहार को कोरिया से हटाकर छत्‍तीसगढ़ सशस्‍त्र बल की 14वीं वाहिनी का सेनानी बनाया गया है। 14वीं बटालियन का मुख्‍यालय बालोद के धनोरा में है।

IPS Transfer: जनिए.. किसे बनाया गया कोरिया का एसपी

कोरिया से हटाए गए सूरज सिंह के स्‍थान पर रवि कुर्रे को कोरिया का नया एसपी पदस्‍थ किया गया है। कुर्रे इस वक्‍त 18वीं वाहिनी में पदस्‍थ हैं। छत्‍तीसगढ़ सशस्‍त्र बल की 18वीं वाहिनी का मुख्‍यालय मनेंद्रगढ़ में है।

इधर, मुख्‍यमंत्री सुरक्षा में पदस्‍थ डॉ. लाल उमेद सिंह के रायपुर एसपी बनने के बाद हरीश राठौर को मुख्‍यमंत्री सुरक्षा का एसपी बनाया गया है। हरिश राठौर राज्‍य पुलिस सेवा के अफसर हैं। राठौर अभी वीआईपी बटालियन माना में पदस्‍थ हैं।

IPS Transfer: एसएसपी का ट्रांसफर सरकार का सख्‍त संदेश

रायपुर एसएसपी संतोष सिंह का ट्रांसफर करके राज्‍य सरकार ने कड़ा मैसेज देने का प्रयास किया है। बता दें कि रायपुर में लगातार अपराध की घटनाएं बढ़ रही हैं। हालांकि पिछले कुछ दिनों से एसएसपी संतोष सिंह सिस्‍टम को  कसने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन उससे पहले ही सरकार ने उनकी छुट्टी कर दी।

डॉ. सिंह रायपुर में लंबे समय तक कर चुके हैं काम

रायपुर के नए एसपी बनाए गए डॉ. लाल उमेद सिंह रायपुर में लंबे समय तक काम कर चुके हैं। यहां वे सीएसपी और फिर एडिशनल एसपी शहर के रुप में लंबे समय तक काम कर चुके हैं। डॉ. सिंह कवर्धा और बलरामपुर एसपी भी रह चुके हैं।

DMF घोटाला में DE की चार्जशीट: जानिए.. कौन हैं 16 आरोपी, कैसे हुआ DMF में घोटाला, रानू साहू तक कैसे पहुंचता था पैसा   

Copyright © All rights reserved. | Developed & Hosted By: Simpli Life .