जानिए क्या है परिवहन सुविधा केंद्र, वहां होते हैं आरटीओ के कौन-कौन से काम

रायपुर। Chaturpost.com (चतुरपोस्ट.कॉम)
परिवहन सुविधा केंद्र के जरिये आरटीओ से संबंधित बहुत से काम आसानी से कराए जा सकते हैं। राज्य सरकार परिवहन संबंधी सेवाओं को आसान और घर के नजदीक उपलब्ध कराने के लिए तेजी से परिवहन सुविधा केंद्र खोले जा रहे हैं। इसके तहत प्रदेश में अब तक 371 परिवहन सुविधा केंद्रों की स्थापना हो चुकी है।
एक हजार परिवहन सुविधा केंद्र खोले की सीएम ने की है घोषणा
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने परिवहन संबंधी सेवाओं में विस्तार के लिए राज्य में एक परिवहन सुविधा केंद्रों की स्थापना की घोषणा की है। इन सुविधा के बाद परिवहन संबंधी सुविधाओं के लिए लोगों को अनाधिकृत एजेंटों के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं होगी। वहीं परिवहन संबंधी सुविधाएं घर के पास ही उपलब्ध हो जाएगी।
परिवहन सुविधा केंद्र के माध्यम से पांच हजार लोगों को रोजगार का लक्ष्य
परिवहन सुविधा केंद्र की स्थापना से एक ओर जहां परिवहन सुविधाओं के लिए लोगों की पहुंच आसान हो जाएगी। वहीं लोगों को इसके संचालन के जरिए रोजगार भी उपलब्ध होगा। राज्य में परिवहन सुविधा केंद्रों की स्थापना से करीब पांच हजार युवाओं के रोजगार सृजन की संभावना है।
जिलावार परिवहन सुविधा केंद्रों की संख्या
रायपुर 45
कांकेर 07
राजनांदगांव 12
रायगढ़ 34
महासमुंद 17
धमतरी 18
जांजगीर-चांपा 24
जगदलपुर 08
बैकुंठपुर 04
अंबिकापुर 09
सूरजपुर 10
कोंडागांव 09
कबीरधाम 15
गरियाबंद 12
सुकमा 08
बलरामपुर 05
जशपुर 09
मरवाही 08
कोरबा 14
मुंगेली 10
बलौदाबाजार 16
बालोद 08
दंतेवाड़ा 06
दुर्ग 30
बेमेतरा 06
बिलासपुर 27
सुविधा केंद्रों के द्वारा आवेदकों से ली जा सकेगी निर्धारित फीस
परिवहन विभाग के अफसरों के अनुसार भारत सरकार के राजपत्र में प्रकाशित अधिसूचना के तहत लर्निंग लाइसेंस बनाने के लिए परिवहन सुविधा केंद्र को अधिकृत किया जा सकता है। मार्गदर्शिका में परिवहन सुविधा केंद्रों में विभिन्न सेवाओं के लिए शुल्क भी निर्धारित किया गया है।
- Susasana Tihar 2025 विष्णुदेव सरकार सुशासन तिहार 8 अप्रैल से, गांवों पहुंची सरकार, पढि़ए
- Sanskrti Parishad CM की अध्यक्षता वाली परिषद में भी अध्यक्ष की नियुक्ति: Ex CM के सलाहकार विनोद वर्मा ने कहा…
- Congress बैज के निर्देश पर PCC ने कार्यकारी अध्यक्ष को किया पार्टी से निष्कासित
- Amit Shah’s visit कल शाम को रायपुर पहुंचेंगे शाह, बस्तर का करेंगे दौरा, उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक भी..
- ESMA छत्तीसगढ़ माशिमं में सरकार ने 3 महीने के लिए लगाया ESMA, देखिए अधिसूचना
मार्गदर्शिका के अनुसार ऑनलाइन आवेदन के लिए सेवा शुल्क के रूप में 100 रुपये, परिवहन विभाग को ऑनलाइन फीस/टैक्स भुगतान करने के लिए (प्रत्येक एक हजार रुपये या उसके भाग के लिए) 50 रुपये, लर्निंग लाइसेंस के लिए शुल्क 50 रुपये, आवेदन पत्र के लिए आवश्यक दस्तावेज की स्कैनिंग, कम्प्रेसिंग व अपलोड (प्रति पेज) पांच रुपये तथा ऑनलाइन आवेदन पूर्ति के संपूर्ण दस्तावेजों का प्रिंटआउट शुल्क (प्रति पेज) पांच रुपये निर्धारित है।