Kumbh Special Train: छत्तीसगढ़ से कुंभ स्पेशल ट्रेन, रायगढ़, दुर्ग और बिलासपुर से चलेगी ट्रेन, देखिए- पूरा टाइम टेबल
Kumbh Special Train: रायपुर। प्रयोगराज में महाकुंभ 2025 की शुरुआत 13 जनवरी से हो रही है। यह महाकुंभ 26 फरवरी तक पूरे 45 दिनों तक चलेगा। इस आयोजन में देश- विदेश से लाखों को श्रद्धालु शामिल होंगे। छत्तीसगढ़ से भी बड़ी संख्या में लोग महाकुंभ में स्नान करने जाएंगे।
छत्तीसगढ़ के श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे ने छत्तीसगढ़ से कुंभी स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। छत्तीसगढ़ से कुंभ स्पेशल ट्रेनें रायगढ़, बिलासपुर और दुर्ग से चलाई जाएगी। ये ट्रेनें प्रयागराज होती हुई वाराणसी तक जाएंगी। रेलवे ने कुंभी स्पेशल ट्रेनों का टाइम टेबल जारी कर दिया है।
Kumbh Special Train: जानिए.. रायगढ़ से कब चलेगी कुंभ स्पेशल ट्रेन
रायगढ़ से वाराणसी के बीच कुंभ स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की गई है। इस ट्रेन का नंबर 08251 और 08252 है। रायगढ़ कुंभ स्पेशल ट्रेन 25 जनवरी को रायगढ़ से रवाना होगी। यह ट्रेन रायगढ़ से दोपहर 2 बजे रवाना होगी। चांपा होती हुई सवा चार बजे बिलासपुर पहुंचेगी। वहां से पेंड्रा, अनूपपुर होती हुई करीब साढ़े 7 बजे शहडोल पहुंचेगी।
रात साढ़े 11 बजे कटनी पहुंचेगी। मैहर, सतना होती हुई रायगढ़ कुंभ स्पेशल ट्रेन सुबह 5 बजे प्रयोगराज छिवकी पहुंचेगी। वहां से मिर्जापुर के रास्ते सुबह 10 बजे वाराणसी पहुंच जाएगी। वापसी में रायगढ़ कुंभ स्पेशल ट्रेन 27 जनवरी को सुबह 10 बजकर 50 मिनट पर वाराणसी से चलेगी।
मिर्जापुर होती हुई दोपहर सवा 2 बजे प्रयागराज छिवकी पहुंचेगी। वहां से रात 2 बजकर 50 मिनट पर बिलासपुर और सुबह साढ़े 5 बजे रायगढ़ पहुंचेगी।
Kumbh Special Train: जानिए.. दुर्ग से कब चलेगी कुंभ स्पेशल ट्रेन
दुर्ग से चलने वाली कुंभ स्पेशल ट्रेन भी वाराणसी तक जाएगी। इस ट्रेन को 08791 और 08792 नंबर दिया गया है। यह ट्रेन दुर्ग से 8 फरवरी और वाराणसी से 10 फरवरी को चलेगी। दुर्ग कुंभ स्पेशल ट्रेन दुर्ग से 8 फरवरी को दोपहर एक बजकर 50 मिनट पर रवाना होगी। दुर्ग से यह ट्रेन सवा दो बजे सीधे रायपुर पहुंचेगी।
भाटपारा होती हुई सवा 4 बजे उसलापुर पहुंचेगी। वहां से पेंड्रा, अनूपपुर होती हुई आधी रात को कटनी पहुंचेगी। कटनी से रात साढ़े 11 बजे चल कर दुर्ग कुंभ स्पेशल ट्रेन सुबह 5 बजे प्रयोगराज छिवकी पहुंचेगी। वहां से मिर्जापुर होती हुई सुबह 10 बजे वाराणसी पहुंचेगी।
दुर्ग कुंभ स्पेशल ट्रेन वापसी में 10 फरवरी को वाराणसी से सुबह 10 बजकर 50 मिनट पर चलेगी। मिर्जापुर होती हुई दोपहर सवा 2 बजे प्रयोगराज छिवकी पहुंचेगी। शाम साढ़े 7 बजे कटनी, देर रात ढाई बजे उसलापुर, भाटापारा और सुबह 4 बजे रायपुर होती हुई साढ़े 5 बजे दुर्ग पहुंचेगी।
Kumbh Special Train: जानिए.. बिलासपुर से कब चलेगी कुंभ स्पेशल ट्रेन
रायगढ़ और दुर्ग के साथ ही बिलासपुर से भी कुंभ स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की गई है। बिलासपुर कंभ स्पेशल ट्रेन 22 फरवरी को बिलासपुर और 24 फरवरी को वाराणसी से चलेगी। बिलासपुर- वाराणसी- बिलासपुर कुंभ स्पेशल ट्रेन को 08253 और 08254 नंबर दिया गया है। बिलासपुर कुंभ स्पेशल बिलासपुर से 22 फरवरी को सुबह सवा 8 बजे खुलेगी।
यह ट्रेन बिलासपुर से चलकर सीधे रायपुर पहुंचेगी। 9 बजकर 55 मिनट पर रायपुर और 10 बजकर 55 मिनट पर दुर्ग होती हुई, दोपहर डेढ़ बजे गोंदिया, वहां से बालाघाट के रास्ते रात साढ़े 11 बजे कटनी पहुंचेगी। बिलासपुर स्पेशल ट्रेन सुबह 5 बजे प्रयागराज छिवकी और सुबह 10 बजे वाराणसी पहुंचेगी। बिलासपुर कुंभ स्पेशल वापसी में सुबह 10 बजकर 55 मिनट पर वाराणसी से खुलेगी।
दोपहर सवा दो बजे प्रयागराज छिवकी होती हुई शाम साढ़े 7 बजे कटनी और रात 9 बजे जबलपुर पहुंचेगी। पौने एक बजे बालाघाट होती हुई पौने 4 बजे राजनांदगांव, साढ़े 6 बजे दुर्ग, साढ़े 7बजे रायपुर होती हुई सुबह 10 बजकर 40 मिनट पर बिलासपुर पहुंचेगी।
Kumbh Special Train: कुंभ स्पेशल ट्रेनों में कोच की स्थिति
छत्तीसगढ़ से चलने वाली तीनों कुंभ स्पेशल ट्रेनें 22 कोच के साथ चलेगी। इसमें दो एसएलआरडी, चार सामान्य और 14 स्लीपर श्रेणी के डिब्बे रहेंगे। इसके साथ ही एक एसी टूयर और एक एसी थ्री कोच रहेगा।