January 19, 2025

Chatur Post

केवल सरोकार की खबर

Adani अडानी का दौरा, बदला लैंकों का प्‍लान, रायपुर और रायगढ़ में भी पावर सेक्‍टर में नि‍वेश करेगा समूह

Adani अडानी का दौरा, बदला लैंकों का प्‍लान, रायपुर और रायगढ़ में भी पावर सेक्‍टर में नि‍वेश करेगा समूह

Adani रायपुर। अडानी समूह के चेयरमैन गौतम अडानी छत्‍तीसगढ़ बड़े नि‍वेश के प्‍लान के साथ रविवार को मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव साय से मुलाकात की। राजधानी में मुख्‍यमंत्री निवास पर हुई इस मुलाकात के दौरान गौतम अडानी ने छत्‍तीसगढ़ में पावर सेक्‍टर के साथ ही सीमेंट में नि‍वेश की तैयारियों की जानकारी दी। इसके साथ ही उन्‍होंने छत्‍तीगसढ़ के विकास में भी योगदान देने की बात कही है।

Adani अडानी के दौरे के साथ बदल गया लैंको का प्‍लान

छत्‍तीसगढ़ के दौरे पर आए गौतम अडानी रविवार को कोरबा गए, जहां उन्‍होंने लैंको अमर कंटक पावार प्‍लांट का दौरा किया। बता दें कि इस पावर प्‍लांट को अडानी समूह अधिग्रहित कर चुका है। गौतम अडानी के दौरे के बाद लैंको के विस्‍तार का प्‍लान बदल गया है। पहले वहां 660 मेगावाट की दो यूनि‍टों का प्‍लान था, लेकिन अब वहां 800 मेगावाट की दो यूनि‍ट स्‍थापित की जाएगी। यह प्‍लांट अब सुपर क्रिटिकल तकनीक के साथ लगेगी।

छत्‍तीसगढ़ में कुल 6120 मेगावाट उत्‍पादन क्षमता बढ़ाने का प्‍लान

मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव से मुलाकात के दौरान गौतम अडानी ने छत्‍तीसगढ़ में कोरबा के साथ रायगढ़ और रायपुर में भी अधिग्रहित अपने पावर प्‍लांटों के क्षमता का विस्‍तार करने की योजना की जानकारी दी है। उन्‍होंने बताया कि 6120 मेगावाट क्षमता का विस्‍तार किया जाएगा। इसमें तीनों शहरों में 1600-1600 मेगावाट क्षमता का विस्‍तार किया जाएगा। इसके साथ ही कोरबा में दूसरे चरण में 660 मेगावाट की दो यूनि‍ट का काम चल रहा है, जो करीब 70 प्रतिशत पूरा हो चुका है।

Adani जानि‍ए- छत्‍तीसगढ़ में कितने करोड़ के नि‍वेश का है प्‍लान

अडानी समूह छत्‍तीसगढ़ में कुल 60 हजार करोड़ रुपये का नि‍वेश अगले चार साल में करेगी। इसके साथ ही अडानी समूह राज्‍य के अपने सीमेंट प्‍लांटों में पांच हजार करोड़ रुपये का नि‍वेश करेगा। सीएम के साथ चर्चा के दौरान गौतम अडानी ने राज्‍य में नए सेक्‍टरों में भी नि‍वेश पर भी बात हुई है। अडानी समूह राज्‍य में अलगे चार वर्षों में 10 हजार करोड़ रुपये विकास कार्यों पर खर्च करेगा। यह खर्च सीएसआर समेत अन्‍य मदो से किया जाएगा। अडानी समूह यह खर्च पर्यटन के विकास के साथ शिक्षा, स्‍वास्‍थ्‍य और कौशल विकास के क्षेत्र में करेगा।

Copyright © All rights reserved. | Developed & Hosted By: Simpli Life .