April 6, 2025

Chatur Post

केवल सरोकार की खबर

Lawn Tennis: अखिल भारतीय विद्युत लॉन टेनिस स्पर्धा का हुआ भव्‍य शुभारंभ, ओलंपियन मुजतबा को किया गया सम्‍मानित

Lawn Tennis: रायपुर। 46वीं अखिल भारतीय विद्युत लॉन टेनिस स्पर्धा का आगाज छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनीज के प्रबंध निदेशकगण एसके कटियार और राजेश कुमार शुक्ला ने टेनिस कोर्ट में खेलकर किया। मुख्य अतिथि कटियार ने कहा कि नौ राज्यों से आई विद्युत कंपनियों की टीमें अपने साथ भाईचारे का संदेश लेकर आई हैं, हर स्पर्धा में खिलाड़ियों में टीम भावना का गुण सर्वोपरि होता है, इसी टीम भावना को बढ़ाना इस अखिल भारतीय आयोजन का उद्देश्य है।

Lawn Tennis: कटियार ने कहा कि ऑल इंडिया इलेक्ट्रिसिटी स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड ने कोरोना के पांच साल बाद 46वीं अखिल भारतीय लान टेनिस स्पर्धा के आयोजन का निर्णय लिया है। जिसकी मेजबानी छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनीज की केंद्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद को दिया जाना हमारे लिये गौरव का विषय है। उन्होंने राजधानी के छछानपैरी जैसे ग्रामीण क्ष्रेत्र में एपीसेम एकेडमी व्दारा लॉन टेनिस कोर्ट विकसित किये जाने की सराहना की, इसी कोर्ट में सभी मैच खेल जा रहे हैं।

Lawn Tennis: स्पर्धा के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर जनरेशन कंपनी के प्रबंध निदेशक एसके कटियार थे। अध्यक्षता ट्रांसमिशन कंपनी के प्रबंध निदेशक राजेश कुमार शुक्ला ने की। विशेष अतिथि के रूप में कार्यपालक निदेशक गण जेएस नेताम, एसके मनोठिया एवं एमएस चौहान उपस्थित थे।

एमडी शुक्ला ने कहा कि अखिल भारतीय स्तर के आयोजन से यहां के खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर का खेल देखने को मिलेगा। साथ ही दूसरे राज्यों के आए विद्युतकर्मियों के साथ उनकी कार्यशैली और संस्कृति सीखने-जानने का अवसर मिलेगा। उन्होंने सभी टीमों को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिये शुभकामनाएं दीं।

Lawn Tennis: इस अवसर पर ओलंपियन दानिश मुजतबा को सम्मानित किया गया, वे उत्तरप्रदेश पावर कार्पोरेशन लिमिटेड में खेल अधिकारी व मैनेजर के बतौर इस स्पर्धा में शामिल हो रहे हैं। पहले दिन टीम इवेंट व सिंगल के कई राउंड में मैच हुए। जिसमें खिलाड़ियों ने पूरे दमखम के साथ खेल का प्रदर्शन किया। केरल और कर्नाटक के बीच हुए मुकाबले में केरल विजेता रही है। छत्तीसगढ़ और कोलकाता के बूच हुए मैच में छत्तीसगढ़ ने जीत दर्ज की।

सेमी फाइनल मुकाबले में छत्तीसगढ़ और केरल के बीच मुकाबला हुआ है, जिसमें केरल फाइनल में पहुंच गई। वहीं आंध्रप्रदेश और असम के बीच हुए मुकाबले में असम विजयी रही। तेलंगाना और उत्तरप्रदेश के बीच हुए मुकाबले में उत्तरप्रदेश ने जीत दर्ज की। असम और उत्तरप्रदेश राज्य विद्युत मंडल की टीम कल सेमीफाइनल खेलेगी।

समापन समारोह 25 नवंबर को दोपहर 2.30 बजे होगा, जिसमें मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनीज के अध्यक्ष डॉ. रोहित यादव होंगे। इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में प्रबंध निदेशक राजेश कुमार शुक्ला और भीमसिंह कंवर उपस्थित रहेंगे। इस स्पर्धा में शामिल होने के लिए छत्तीसगढ़ सहित आंध्रप्रदेश, असम, कर्नाकट, उत्तरप्रदेश, तमिलनाडू, केरल, कोलकाता, तेलंगाना राज्य से विद्युत कंपनियों की टीमें आईं हैं। उद्घाटन समारोह का संचालन अतिरिक्त महाप्रबंधक (जनसंपर्क) उमेश कुमार मिश्र ने किया।

Copyright © All rights reserved. | Powered By : Simpli Life